Parliament Monsoon Session: लोकसभा सदस्यता बहाल होने के बाद संसद पहुंचे राहुल गांधी...ट्विटर प्रोफाइल भी बदला

punjabkesari.in Monday, Aug 07, 2023 - 01:16 PM (IST)

नेशनल डेस्क: लोकसभा सचिवालय द्वारा आज सदन से उनका निलंबन रद्द किए जाने के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सोमवार को संसद पहुंचे। भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन (INDIA) गठबंधन के नेताओं ने संसद में उनका स्वागत करते हुए 'राहुल गांधी जिंदाबाद' के नारे लगाए।

 राहुल गांधी सोमवार को दोपहर 12 बजे से कुछ पहले संसद भवन पहुंचे तो वहां पहले से मौजूद इंडियन नेशनल डेवलपमेेंटल इन्क्लूसिव एलायंस (इंडिया) के नेता अधीर रंजन चौधरी, पी चिदंबरम, राम गोपाल यादव, संजय राउत, तिरुचि शिवा, प्रमोद तिवारी और अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया। ये नेता राहुल गांधी जिंदाबाद और इंडिया इंडिया के नारे लगा रहे थे। कांग्रेस नेताओं ने एक-दूसरे को लड्डू भी खिलाये। 

 गांधी के साथ ही उनकी मां एवं कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी भी थी।  गांधी अपने वाहन से वहां उतरने के बाद संसद भवन परिसर स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास गये और उनको नमन किया। 


PunjabKesari

वहीं, सदस्यता बहाल होने के बाद राहुल गांधी ने अपने ट्विटर प्रोफाइल का ब्यौरा बदला और संसद सदस्य लिखा। सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने के बाद उन्होंने ‘डिस्क्वालीफाइड एमपी' (अयोग्य ठहराए गए सांसद) लिखा था।

PunjabKesari
 

कांग्रेस नेता संसद के बाहर मिठाइयां बांटते भी दिखे. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट द्वारा 4 अगस्त को 'मोदी' उपनाम टिप्पणी मामले में उनकी दोषसिद्धि पर रोक लगाने के बाद आज लोकसभा सचिवालय ने राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त कर दी। 

सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली कांग्रेस नेता की अपील पर जुलाई में गुजरात सरकार और शिकायतकर्ता को नोटिस जारी किया। गुजरात उच्च न्यायालय ने पहले अपने आदेश में आपराधिक मानहानि मामले में उनकी सजा पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था, जिसमें राहुल को 'मोदी उपनाम' टिप्पणी पर सूरत अदालत ने दो साल जेल की सजा सुनाई थी। मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद, गांधी को 24 मार्च को केरल के वायनाड से सांसद के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया गया था।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News