महंगाई को लेकर राहुल गांधी का ट्वीट- PM का एक ही कायदा, देश फूंककर मित्रों का फ़ायदा
punjabkesari.in Sunday, Mar 14, 2021 - 12:40 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज फिर महंगाई को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला। उन्होंनें कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक ही क़ायदा, देश फूंककर मित्रों का फ़ायदा। वहीं इससे एक दिन पहले भी राहुल गांधी ने सवाल किया था कि जब कोरोना महामारी के कारण हर कोई संघर्ष करता नजर आ रहा है तो फिर उद्योगपति गौतम अडाणी की संपत्ति 50 फीसदी कैसे बढ़ गई।
कांग्रेस नेता ने रविवार सुबह ट्वीट कर लिखा कि केंद्र सरकार की दोनों हाथों से दिनदहाड़े लूट-
1. गैस-डीज़ल-पेट्रोल पर ज़बरदस्त टैक्स वसूली।
2. मित्रों को PSU-PSB बेचकर जनता से हिस्सेदारी, रोज़गार व सुविधाएं छीनना।
PM का एक ही क़ायदा,
देश फूँककर मित्रों का फ़ायदा।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने शनिवार को एक खबर साझा करते हुए ट्वीट किया था कि 2020 में आपकी संपत्ति कितनी बढ़ी? जब उन्होंने 12 लाख करोड़ रुपये बनाए और उनकी संपत्ति 50 फीसदी गढ़ गई तो आप लोग संघर्ष कर रहे थे। क्या आप बता सकते हैं कि ऐसा क्यों है? उनकी यह टिप्पणी उस वक्त की थी, जब एक खबर में कहा गया है कि 2021 में अडाणी की संपत्ति 16.2 अरब डॉलर बढ़कर 50 अरब डॉलर हो गई।