राहुल गांधी ऐसी लड़की के साथ घर बसाना पसंद करते है? भारत जोड़ो यात्रा के दौरान बताई कैसे जीवनसाथी की तलाश?
punjabkesari.in Thursday, Dec 29, 2022 - 12:53 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राजनीति में मोस्ट बेचलर लीडर यानि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों देश भर में 'भारत जोड़ो यात्रा' कर रहे है जो हाल ही में दिल्ली पहुंची। इस दौरान राहुल गांधी ने पहली बार अपने जीवनसाथी के बारे में खुल कर बात की कि उन्हें कैसा जीवनसाधी पसंद है।
इस पर राहुल गांधी ने कहा, मैं ऐसी लड़की के साथ घर बसाना पसंद करूंगा जिसमें मेरी मां और मेरी दादी इंदिरा गांधी दोनों के गुण मौजूद हों। राहुल गांधी ने अपने ट्विटर पर एक यूट्यूब इंटरव्यू की क्लिप पोस्ट की है।
वहीं इसके अलावा राहुल गांधी ने इंटरव्यू में ड्रोन सिस्टम के विकास पर कहा कि भारत ने इसको लेकर अवसर गंवाए हैं। राहुल गांधी ने कहा कि अगर उन्हें कोई 'पप्पू' कहता है तो वह बुरा नहीं मानते क्योंकि उन्हें लगता है कि यह केवल दुष्प्रचार के लिए किया जा रहा है और ऐसा बोलने वाले लोग डरे हुए हैं और खुद में ही परेशान हैं।
इतना ही नहीं उन्होंने कहा, अगर कोई ऐसी बातें बोलता है तो समझिए कि उसकी निजी समस्या है और उसके रिश्ते अच्छे नहीं चल रहे हैं। ऐसे में वह किसी को गाली देना चाहता है। मैं उसकी गाली का भी स्वागत करता हूं।