राहुल गांधी ने पेपर लीक मामले में दी सख्त प्रतिक्रिया, कहा- ''सिस्टेमेटिक फेलियर, 85 लाख छात्रों का भविष्य अंधकार में

punjabkesari.in Thursday, Mar 13, 2025 - 04:01 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राहुल गांधी ने  पेपर लीक मामले में सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने इस मुद्दे पर अपनी चिंता व्यक्त की है। पोस्ट शेयर करते हुए राहुल ने लिखा कि - "6 राज्यों में 85 लाख बच्चों का भविष्य खतरे में है। पेपर लीक हमारे युवाओं के लिए सबसे खतरनाक 'पद्मव्यूह' बन चुका है।"

PunjabKesari

राहुल ने इस मामले को बच्चों और उनके परिवारवालों के लिए मुसीबत बताया है।  उनका कहना है कि यह केवल परीक्षा का मुद्दा नहीं, उन बच्चों के सपनों पर हमला है जो मेहनत के बलबूते पर सक्सेस हासिल करना चाहते हैं। इसी के साथ समाज में एक गलत मैसेज भी जाता है।   

केंद्र सरकार पर भी साधा निशाना- 

राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी NEET पेपर में कई बच्चों के साथ अन्याय हुआ था। राहुल ने पेपर लीक को एक सिस्टेमेटिक फेलियर करार दिया है। इसी के साथ उन्होंने कहा कि इस समस्या को लेकर किसी एक पार्टी नहीं ब्लकि सभी राजनीतिक दलों को मिलकर कदम उठाने होंगे। उन्होंने इस मुद्दे पर सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि यह हर छात्र का हक है और इसे किसी भी हालत में सुनिश्चित किया जाना चाहिए।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News