Rahul Gandhi on Unnao Case: कुलदीप सेंगर की रिहाई पर भड़के राहुल गांधी, कहा- "न्याय का यह कौन सा तरीका है?"

punjabkesari.in Wednesday, Dec 24, 2025 - 05:06 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस के शीर्ष नेता राहुल गांधी ने दिल्ली में उन्नाव बलात्कार पीड़िता और उसकी माँ के साथ सुरक्षा बलों द्वारा की गई बदसलूकी को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। राहुल गांधी ने एक्स पर एक भावुक और आक्रामक पोस्ट शेयर करते हुए पूछा - कि क्या गैंगरेप पीड़िता के साथ ऐसा बर्ताव जायज है? उन्होंने लिखा कि जिस समाज में बलात्कारियों को जमानत दी जाती है और पीड़ितों के साथ अपराधियों जैसा व्यवहार किया जाता है, वह समाज "मरा हुआ समाज" बनने की ओर अग्रसर है। राहुल गांधी ने स्पष्ट कहा कि न्याय के लिए आवाज उठाना कोई गुनाह नहीं है, लेकिन सरकार और सुरक्षा बल जिस तरह से असहमति की आवाज को दबा रहे हैं, वह लोकतंत्र के लिए एक बड़ा खतरा है।

दिल्ली की सड़कों पर सुरक्षा बलों की 'बर्बरता'

यह विवाद तब शुरू हुआ जब दिल्ली हाई कोर्ट ने पूर्व बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की सजा को निलंबित करते हुए उसे सशर्त जमानत दे दी। इसके विरोध में जब पीड़िता और उसकी माँ दिल्ली के मंडी हाउस और इंडिया गेट पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने पहुँचीं, तो पैरामिलिट्री (CRPF) के जवानों ने उन्हें न केवल मीडिया से बात करने से रोका, बल्कि जबरन बस में डाल दिया। वायरल हुए वीडियो और चश्मदीदों के अनुसार पीड़िता की बुजुर्ग माँ को चलती बस से बाहर कूदने के लिए मजबूर होना पड़ा। इस दौरान माँ चिल्लाती रही कि उसकी बेटी को 'बंदी' बना लिया गया है और सुरक्षा बल उन्हें मारना चाहते हैं।

<

>

पीड़िता और उसकी माँ की न्याय के लिए पुकार

पीड़िता ने न्यायपालिका के इस फैसले पर गहरा दुख और आश्चर्य व्यक्त किया है। उसने सवाल उठाया कि जब मुख्य आरोपी के पास पैसा और पावर है, तो क्या न्यायपालिका उसके प्रभाव को नहीं देख रही? पीड़िता की माँ ने आरोप लगाया कि सुरक्षा बलों ने उनकी बेटी को उनसे छीन लिया और उन्हें सड़क पर बेसहारा छोड़ दिया। उन्होंने कहा कि वे अपनी जान दे देंगे लेकिन हार नहीं मानेंगे। पीड़िता का कहना है कि सेंगर की रिहाई से उनके पूरे परिवार की सुरक्षा को बड़ा खतरा पैदा हो गया है और वे अब फिर से डर के साए में जीने को मजबूर हैं।

न्यायपालिका के आदेश और राजनीतिक उबाल

बता दें कि कुलदीप सिंह सेंगर को 2019 में एक नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार करने और उसके पिता की हिरासत में मौत के मामले में दोषी पाया गया था। हाल ही में हाई कोर्ट ने उसकी आजीवन कारावास की सजा को निलंबित कर दिया है, जिसे राहुल गांधी ने "बेहद निराशाजनक और शर्मनाक" बताया है। राहुल गांधी का कहना है कि यह केवल एक राजनीतिक मुद्दा नहीं है, बल्कि देश की महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान का सवाल है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि पीड़िता को लाचारी और अन्याय के बजाय सम्मान, सुरक्षा और न्याय मिलना चाहिए।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News