राहुल गांधी मानहानि मामले में गवाह से जिरह पूरी, 19 जनवरी को होगी अगली सुनवाई

punjabkesari.in Tuesday, Jan 06, 2026 - 06:24 PM (IST)

नेशनल डेस्क: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि मामले में उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले की सांसद-विधायक अदालत में मंगलवार को सुनवाई हुई, जिसमें गवाह से जिरह पूरी की गयी। एक अधिवक्ता ने यह जानकारी दी। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के अधिवक्ता काशी प्रसाद शुक्ला ने गवाह राम चंद्र दुबे से जिरह पूरी की। वहीं वादी के अधिवक्ता ने गवाही पूरी होने की बात अदालत के समक्ष रखी।

ये भी पढ़ें- Aadhaar PVC Card Fee: PVC Aadhar Card बनवाना हुआ महंगा, 50 रुपए नहीं देने होंगे इतने पैसे, जानिए इसे बनवाने का पूरा प्रोसेस

अदालत ने अग्रिम कार्रवाई के लिए 19 जनवरी की तारीख तय की है। इस मामले में वादी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता विजय मिश्रा के अधिवक्ता संतोष कुमार पांडेय ने बताया कि गवाह रामचंद्र दुबे का बयान पूरा हो गया। सांसद-विधायक अदालत के न्यायाधीश शुभम वर्मा ने आगे की कार्रवाई के लिए 19 जनवरी की तारीख तय की है और अदालत राहुल गांधी को तलब कर सकती है। कोतवाली देहात के हनुमानगंज निवासी विजय मिश्रा ने अक्टूबर 2018 में राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था।

ये भी पढ़ें- Heavy Rain Alert: अगले 24 से 48 घंटों में इन 9 जिलों में होगी भारी बारिश, साथ पड़ेगी कड़ाके की ठंड, IMD ने किया अलर्ट

मिश्रा ने आरोप लगाया था कि अगस्त 2018 में कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी ने भाजपा के तत्कालीन अध्यक्ष अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इस मामले में पिछले पांच वर्षों से अदालती कार्रवाई चल रही है। राहुल गांधी के पेश न होने पर दिसंबर 2023 में अदालत ने उनके खिलाफ वारंट जारी किया था। इसके बाद, 20 फरवरी 2024 को राहुल गांधी ने अदालत में आत्मसमर्पण किया, जहां विशेष न्यायाधीश ने उन्हें 25-25 हजार रुपये के दो मुचलकों पर जमानत दी थी। इसके बाद 26 जुलाई 2024 को राहुल गांधी ने अदालत में अपना बयान दर्ज कराते हुए खुद को निर्दोष बताया और इसे राजनीतिक साजिश करार दिया था।

ये भी पढ़ें- हैवानियत की हदें पार! पहले 11 साल की नाबालिग से किया रेप, फिर की कुल्हाड़ी से की हत्या, ऐसे हुआ मामाले का खुलासा

राहुल गांधी के बयान के बाद अदालत ने वादी पक्ष को साक्ष्य प्रस्तुत करने का निर्देश दिया था। तब से लगातार गवाह पेश किए जा रहे हैं। अब तक केवल एक गवाह से जिरह हुई थी, जबकि आज मंगलवार को दूसरे गवाह से जिरह पूरी हो गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News