NEET परीक्षा को स्थगित करिये,छात्रों को मौका दीजिये... राहुल गांधी की मोदी सरकार से मांग

punjabkesari.in Tuesday, Sep 07, 2021 - 02:06 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नेशनल एलिजिबिलिटी कम एन्ट्रेन्स टेस्ट... नीट) को लेकर देश की राजनीति गरमा गई है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने छात्रों के मांगों का सही ठहराते हुए नीट परीक्षा को स्थगित करने की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने सरकार पर भी छात्रों पर अन्याय करने का आरोप लगाया। 

PunjabKesari
राहुल गांधी ने मंगलवार को ट्वीट कर लिखा कि  भारत सरकार को छात्रों की परेशानी नहीं दिख रही है। नीट परीक्षा को स्थगित करिये। छात्रों को निष्पक्ष मौका दीजिये। उन्होंने कहा कि छात्रों को एक निष्पक्ष मौका मिलना चाहिए। दरअसल उच्चतम न्यायालय ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा को टालने से  इनकार करते हुए कहा कि वह प्रक्रिया में हस्तक्षेप नहीं करना चाहता और इसकी तारीख में बदलाव करना ‘अनुचित’ होगा।

PunjabKesari
 उच्चतम न्यायालय  ने कहा कि यदि छात्र कई परीक्षाओं में बैठना चाहते हैं तो उन्हें प्राथमिकता तय करनी होगी और अपना विकल्प चुनना होगा क्योंकि ऐसी स्थिति तो कभी नहीं हो सकती जिसमें परीक्षा की तारीख से हर कोई संतुष्ट हो। बता दें कि नीट-यूजी 12 सितंबर को होनी है।

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Recommended News

Related News