सुरक्षा पर बवाल जारी, बिना सिक्‍योरिटी विधान परिषद पहुंचे तेजप्रताप-तेजस्‍वी व राबड़ी

punjabkesari.in Friday, Apr 13, 2018 - 01:24 PM (IST)

पटनाः सुरक्षा में की गई कटौती के मुद्दे को लेकर बिहार की सियासत गरमाई हुई है। भले ही बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की सुरक्षा में की गई कमी का फैसला वापस ले लिया गया है इसके बावजूद विपक्षी पार्टी द्वारा इस मुद्दे को लेकर लगातार सरकार पर हमला बोला जा रहा है।

कई नेता भी बिना सुरक्षाकर्मी के विधान परिषद पहुंचे 
तेजस्वी यादव का कहना है कि पहले सरकार हमें पूर्व मुख्यमंत्री के आवास से सुरक्षा हटाने का कारण बताए। सुरक्षा लौटाए जाने के बावजूद भी तेजप्रताप यादव, तेजस्‍वी यादव और राबड़ी देवी बिना सुरक्षा के ही विधान परिषद पहुंचे। शुक्रवार को राजद के उम्मीदवार विधान परिषद चुनावों को लेकर नामांकन के लिए पहुंच रहें हैं। कई नेता भी बिहार विधान परिषद में बिना सुरक्षाकर्मी के ही पहुंच रहें हैं। 

राबड़ी देवी ने सुरक्षाकर्मियों को आवास में प्रवेश की नहीं दी अनुमति 
मंगलवार को राबड़ी देवी के आवास पर तैनात बीएमपी-2 के 32 कमांडो को हटा दिया गया था। इस दौरान मुख्यमंत्री कर्नाटक के दौरे पर थे। वहां से लौटने के बाद मुख्यमंत्री ने गृह विभाग से सुरक्षा हटाने का कारण पूछते हुए सुरक्षा को दोबारा बहाल करने के निर्देश दे दिए हैं। इसके बाद राबड़ी देवी ने सुरक्षाकर्मियों को आवास में प्रवेश की अनुमति नहीं दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News