महारानी एलिजाबेथ छोड़ सकती हैं कॉमनवैल्थ नेता का पद, क्या PM मोदी को मिलेगा नेतृत्व

punjabkesari.in Tuesday, Apr 17, 2018 - 10:18 AM (IST)

नई दिल्ली: ब्रिटेन के लंदन शहर में कॉमनवैल्थ देशों के राष्ट्राध्यक्षों की बैठक होने जा रही है। इस बैठक के लिए पी.एम. मोदी मंगलवार को लंदन पहुंचेंगे। बैठक में कई महत्वपूर्ण मसलों के अलावा सबसे ज्यादा चर्चा इस बात की हो सकती है कि अब कॉमनवैल्थ के प्रमुख की भूमिका कौन निभाएगा क्योंकि ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ इस पद से हटना चाह रही हैं। इस संगठन में अगुवाई वाली भूमिका हासिल करने के लिए पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है।

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ 92 साल की हो चुकी हैं। इसलिए अब उनके लिए ज्यादा यात्रा करना और सक्रिय रहना संभव नहीं है। ब्रिटेन में तो महारानी के ज्यादातर कामों को उनके उत्तराधिकारी प्रिंस चार्ल्स को सौंपा जा रहा है, लेकिन कॉमनवैल्थ के प्रमुख का पद आनुवांशिक नहीं है इसलिए अभी यह साफ  नहीं हो पा रहा है कि कॉमनवैल्थ का प्रमुख कौन होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News