पुष्कर में आज से तीन दिन तक चलेगी RSS की अहम बैठक, 35 संगठन के 200 कार्यकर्ता होंगे शामिल

punjabkesari.in Saturday, Sep 07, 2019 - 10:46 AM (IST)

पुष्कर: राजस्थान के पुष्कर में आज से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तीन दिवसीय समन्वय बैठक शुरू हो रही है। 7 से 9 सितंबर तक चलनेवाली इस बैठक में देशभर से संघ के 35 संगठनों के 200 से ज्यादा कार्यकर्ता शामिल होंगे। बैठक में शामिल होने के लिए सरसंघचालक मोहन भागवत पहले ही पुष्कर पहुंच चुके हैं। संघ प्रमुख के अलावा बैठक में बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल होंगे।

PunjabKesari

संघ के प्रचार प्रमुख अरुण कुमार ने इस बैठक को लेकर पत्रकारों से बातचीत में बताया कि इस तीन दिवसीय शिविर में कई मुद्दों पर चर्चा होगी, जिनमें राष्ट्रीय सुरक्षा, देश के सीमावर्ती क्षेत्रों के हालात और पर्यावरण संरक्षण के मुद्दे अहम हैं। इसके साथ ही सीमावर्ती इलाकों में काम करने वाली संघ की संस्था सीमा जागरण अनुच्छेद 370 हटाए जाने को लेकर प्रेजेंटेशन भी देगी। तो वहीं अयोध्या मसले पर चल रही न्यायिक कार्यवाही के बारे में विश्व हिंदू परिषद जानकारी सबके साथ साझा करेगी।

PunjabKesari

इन सबके अलावा संघ में महिला सशक्तिकरण पर भी जोर दिया जाएगा। वहीं संघ की शाखाओं को गांव-गांव तक फैलाने और संघ के संगठनों के विस्तार पर भी रणनीति बनाई जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

prachi upadhyay

Recommended News

Related News