कनाडा में पंजाबी युवती की निर्मम हत्या; पार्क से मिला क्षत-विक्षत शव, पुलिस ने देशव्यापी वारंट किया जारी

punjabkesari.in Monday, Oct 27, 2025 - 12:26 PM (IST)

Toronto: कनाडा के ओंटारियो प्रांत में नायग्रा क्षेत्र के लिंकन शहर में एक पंजाबी  युवती अमनप्रीत सैनी (27) की हत्या के बाद पूरे देश में आक्रोश फैल गया है। स्थानीय पुलिस ने संदिग्ध हत्यारे 27 वर्षीय मनप्रीत सिंह के खिलाफ देशव्यापी गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। 21 अक्टूबर को लिंकन स्थित चार्ल्स डेली पार्क (Charles Daley Park) से अमनप्रीत सैनी का शव मिला था। शव पर गंभीर चोटों के निशान थे। शुरुआती जांच में यह स्पष्ट हुआ कि यह एक योजनाबद्ध हमला था। अमनप्रीत सैनी मूल रूप से पंजाब के संगरूर जिले से थीं और कुछ वर्षों से टोरंटो में रह रही थीं। पुलिस ने बताया कि मुख्य संदिग्ध मनप्रीत सिंह, जो ब्रैम्पटन का निवासी बताया जा रहा है, हत्या के बाद फरार हो गया और संभव है कि कनाडा से बाहर चला गया हो। उसके खिलाफ द्वितीय-डिग्री मर्डर (Second-degree murder) का मामला दर्ज किया गया है।

 

संदिग्ध मनप्रीत सिंह का विवरण: पुलिस का कहना है कि मनप्रीत ने पहचान से बचने के लिए अपना रूप बदलने की कोशिश की हो सकती है।

  • उम्र: 27 वर्ष
  • कद: लगभग 6 फीट
  • वजन: करीब 140 पाउंड
  • बाल: काले
  • आंखें: भूरी

 

नायग्रा रीजनल पुलिस ने बताया कि यह हमला लक्षित था और आम जनता के लिए कोई तत्काल खतरा नहीं है। पुलिस टीमें गवाहों और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर साक्ष्य जुटा रही हैं।साथ ही, समुदाय से अपील की गई है कि कोई भी व्यक्ति जिसने घटना के समय आसपास कुछ संदिग्ध देखा हो, या उसके पास वीडियो रिकॉर्डिंग हो, तो तुरंत पुलिस को जानकारी दे।

 

भारतीय-पंजाबी समुदाय में चिंता
यह घटना कनाडा में रहने वाले भारतीय-पंजाबी समुदाय के बीच गहरी चिंता का विषय बन गई है। कुछ सप्ताह पहले पास के ओल्डबरी क्षेत्र में भी इसी तरह की हिंसक घटना सामने आई थी। लगातार बढ़ती ऐसी घटनाओं ने प्रवासी महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस अब कनाडा-व्यापी स्तर पर आरोपी की तलाश कर रही है और अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों से भी संपर्क में है। जांच अधिकारी आशा जता रहे हैं कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा ताकि पीड़िता के परिवार को न्याय मिल सके।
  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News