पंजाबी ''मां'' तो हिंदी ''मौसी'': कनाडा शो में ''गद्दार'' कहने पर 3 साल बाद छलका गुरदास मान का दर्द, नए गाने में बताई गुस्से की वजह
punjabkesari.in Thursday, Sep 08, 2022 - 09:18 AM (IST)
नेशनल डेस्क: पंजाबी लोकगायक गुरदास मान ने अपने नए गाने 'गल सुनो पंजाबी दोस्तों' के जरिए उन लोगों को करारा जवाब दिया जिन्होंने सिंगर को कानाडा में हुए शो के दौरान 'गद्दार' कहा था। दरअसल आपको बता दें कि 3 साल पहले गुरदास मान ने कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में एक शो किया था जिस दौरान उन्होंने 'एक राष्ट्र-एक भाषा' का समर्थन करते हुए कहा था कि पंजाबी भाषा अगर हमारी 'मां' है तो हिंदी हमारी 'मौसी'। इसे लेकर शो के दौरान उनका लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया लोगों के आक्रमक रवैये के चलते सिंगर गुरदास मान भी आपा खो बैठे थे और उन्होंने इस दौरान एक आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। जिसके बाद पूरे पंजाब समेत उनके फैंस ने कड़ी प्रतिक्रियाएं दी।
वहीं अब गुरदास मान ने अपने इस नए गाने के जरिए कनाडा शो में आपा खोने की वजह भी बताई। मान ने गाने में कहा कि मुझे समझ नहीं आया कि पंजाबी मां बोली के वह कौन से ठेकेदार थे, जो चलते शो में मुर्दाबाद करने लगे। उन्होंने मेरे साईं और मां की फोटो पकड़कर दुर्व्यवहार किया। मेरी मां को गालियां निकाली गई। उन्हें कहा मेरी मां ने गद्दार बेटा पैदा किया है। मुझे क्यों न गुस्सा आता और क्यों न मेरे मुंह से गाली निकलती। गुरदास मान ने 3 साल बाद अपने इस दर्द को इस नए गाने के जरिए लोगों तक पहुंचाई जिसे अब फैंस खूब सराह रहे हैं। एक दिन घंटे पहले लांच हुए इस गाने को करीब 2 लाख लोगों ने पसंद किया।
बता दें कि गुरदास मान की गायकी का देश-विदेश में एक बड़ा फैन बेस है। इस दौरान उनसे जुड़ी कभी कोई बड़ी कन्ट्रोवर्सी नहीं रही। कनाडा शो में ही हिंदी का समर्थन करने पर उन्होंने तर्क भी दिया था कि बंगाल में जाकर आप पंजाबी में बात नहीं कर सकते। इसलिए पूरे देश के लिए एक भाषा होनी चाहिए।
