कामयाब हो रही पंजाब सरकार की सड़क सुरक्षा फोर्स, अब तक बचाई जा चुकी कई जानें
punjabkesari.in Saturday, Sep 14, 2024 - 05:04 PM (IST)
नेशनल डेस्क. पंजाब सरकार ने सड़क सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई में पंजाब ने सड़क सुरक्षा फोर्स का गठन किया है, जिसका उद्देश्य सड़क पर होने वाले हादसों को कम करना और कीमती जानें बचाना है।
इस फोर्स ने 4100 किलोमीटर के हाईवे पर काम करते हुए कई लोगों की जानें बचाई हैं। यह फोर्स राज्य में सड़क सुरक्षा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा साबित हो रही है। सड़क हादसों के शिकार होने वाले लोगों की जानें इस फोर्स के चलते सुरक्षित रह रही हैं।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि इस फोर्स को लेकर कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी जानकारी ले रहे हैं और वे भी ऐसा फोर्स बनाने की इच्छा जता रहे हैं। मोहनलाल के एक कांस्टेबल कमलजीत सिंह ने बताया कि उन्हें 112 नंबर पर कॉल मिलती है और व्हाट्सएप ग्रुप्स के माध्यम से कंट्रोल रूम से शिकायतों की जानकारी प्राप्त होती है। आधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए सड़क सुरक्षा फोर्स पंजाब को एक सुरक्षित और अधिक सुरक्षित जगह बना रही है।
सड़क सुरक्षा फोर्स के पास 144 अत्याधुनिक वाहन हैं, जिनमें 116 टोयोटा हिलक्स और 28 महिंद्रा स्कॉर्पियो शामिल हैं। इन वाहनों में स्पीड गन, अल्कोमीटर, ई-चालान मशीनें और स्मार्ट मैकेनिज़्म जैसे अत्याधुनिक उपकरण शामिल हैं। अपने पहले महीने में फोर्स ने प्रभावशाली ढंग से 6 मिनट और 29 सेकंड में 1,053 हादसों का जवाब दिया। सड़क सुरक्षा फोर्स के लॉन्च के बाद पंजाब में सड़क हादसों में मृत्यु दर भी कम हुई है, जो सरकार की इस पहल की सफलता को दर्शाता है।