पंजाब सरकार का मिशन रोजगार, युवाओं को लगातार मिल रहीं नौकरियां

punjabkesari.in Friday, Oct 18, 2024 - 03:53 PM (IST)

नेशनल डेस्क. पंजाब सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए बड़े स्तर पर कदम उठा रही है। अब पंजाब के युवाओं को बिना किसी रिश्वत के नौकरी मिल रही है। मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई वाली सरकार की अच्छी नीतियों और सकारात्मक प्रयासों से राज्य के युवा और नागरिक बेहद खुश हैं।

PunjabKesari

अब तक पंजाब सरकार ने 45 हजार से अधिक नौकरियों की पेशकश की है और आने वाले समय में और भी नौकरियों की घोषणा की जाएगी। युवाओं का कहना है कि पहले नौकरी पाना बेहद मुश्किल था, लेकिन अब सरकार लगातार रोजगार के अवसर प्रदान कर रही है।

PunjabKesari

नौकरियां पूरी तरह से पारदर्शी तरीके से दी जा रही हैं और पंजाब सरकार सभी कानूनी प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद ही युवाओं को नियुक्ति पत्र दे रही है। मेरिट के आधार पर मिलने वाली नौकरियों से न केवल युवा खुश हैं, बल्कि उनके परिवार भी इस पर खुशी मना रहे हैं। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने युवाओं को पारदर्शी तरीके से नौकरी देने का वादा किया था और उन्होंने इस वादे को पूरा करके दिखाया है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News