नेशनल इंडस्ट्रियल कॉरिडोर से भारत में रोजगार का बड़ा मौका, मिलेंगी 9.4 लाख नौकरियां
punjabkesari.in Saturday, Dec 21, 2024 - 06:06 PM (IST)
International Desk: सरकार के नेशनल इंडस्ट्रियल कॉरिडोर डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत शुरू किए गए 12 ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट्स से 9.4 लाख रोजगार के अवसर बनने की उम्मीद है। यह जानकारी उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी वर्ष-समाप्ति रिपोर्ट में दी गई। इन ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट्स के लिए ₹28,602 करोड़ का निवेश किया जाएगा और यह प्रोजेक्ट्स 25,975 एकड़ भूमि** पर फैले होंगे। अगले पांच वर्षों में इनसे ₹1.5 लाख करोड़ का निवेश आकर्षित होगा और 9.4 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। यह प्रोजेक्ट्स कम औद्योगिक विकास वाले क्षेत्रों में स्थापित किए जाएंगे ताकि नियोजित औद्योगिकीकरण और संतुलित क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा मिल सके। इन प्रोजेक्ट्स को ग्रामीण बदलाव और निवेश आकर्षित करने वाले केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा।
कौन-कौन से क्षेत्र शामिल?
इन प्रोजेक्ट्स में कई क्षेत्रों को शामिल किया गया है, जैसे:
1. सेमीकंडक्टर्स
2. एयरोस्पेस और डिफेंस
3. आईटी और आईटीईएस
4. इलेक्ट्रॉनिक्स और सिस्टम डिवाइस मैन्युफैक्चरिंग (ESDM)
5. इंजीनियरिंग और लॉजिस्टिक्स
6. ऑटोमोबाइल और ऑटो पार्ट्स
7. नवीकरणीय ऊर्जा
8. फार्मास्युटिकल्स
9. टेक्सटाइल और गारमेंट
10. फूड और बेवरेज
11. केमिकल और मेटल्स
12. मशीनरी और उपकरण निर्माण
इंफ्रास्ट्रक्चर और योजना
इन प्रोजेक्ट्स के तहत औद्योगिक जरूरतों से पहले इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जाएगा ताकि निवेशकों को तुरंत भूमि आवंटित की जा सके। इंडस्ट्री 4.0 मानकों के तहत 12 नए औद्योगिक शहरों का भी विकास किया जाएगा। अब तक चार शहरों धोलेरा, शेंद्र बिडकिन, ग्रेटर नोएडा, और विक्रम उदयपुरी में 308 प्लॉट (1,789 एकड़ भूमि) आवंटित किए जा चुके हैं। इसके अलावा, 2,104 एकड़ विकसित औद्योगिक भूमि और 2,250 एकड़ वाणिज्यिक और आवासीय उपयोग के लिए** तैयार है। वर्तमान में, **68 कंपनियों ने व्यवसाय शुरू कर दिया है और 83 प्रोजेक्ट्स निर्माणाधीन हैं।