प्रधानमंत्री मोदी ने रोजगार मेला पहल के तहत बांटे 71,000 नौकरी पत्र

punjabkesari.in Monday, Dec 23, 2024 - 12:46 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पीएम मोदी ने 23 दिसंबर को रोज़गार मेले के तहत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में नवनियुक्त उम्मीदवारों को 71,000 से ज़्यादा नियुक्ति पत्र बांटे हैं। इस रोज़गार मेला पहल के तहत चल रहे इस कार्यक्रम का उद्देश्य सार्थक रोज़गार के अवसर प्रदान करना, युवाओं को सशक्त बनाना और राष्ट्र निर्माण में उनकी सक्रिय भूमिका को प्रोत्साहित करना है।

<

>

पीएमओ के अनुसार, यह पहल रोजगार सृजन को प्राथमिकता देने की सरकार की वचनबध्ता को को रेखांकित करती है। यह नियुक्तियाँ कई मंत्रालयों और विभागों जैसे- गृह मंत्रालय, डाक विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय और वित्तीय सेवा विभाग में की गई हैं।

देश भर में 45 स्थानों पर रोज़गार मेला आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने युवाओं को संबोधित किया और देश के विकास में उनके योगदान और आत्मनिर्भर राष्ट्र के निर्माण में उनकी भूमिका के महत्व पर ज़ोर दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News