रोजगार मेला: PM मोदी 71,000 युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र

punjabkesari.in Sunday, Dec 22, 2024 - 11:59 AM (IST)

नेशनल डेस्क. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को भर्ती अभियान 'रोजगार मेला' के तहत करीब 71,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र देंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने रविवार को एक बयान में यह जानकारी दी। इस अवसर पर प्रधानमंत्री वीडियो कांफ्रेंस के जरिए युवाओं को संबोधित भी करेंगे।

पीएमओ ने कहा कि यह रोजगार मेला प्रधानमंत्री की रोजगार सृजन के लिए प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह युवाओं को राष्ट्र निर्माण और आत्म-सशक्तिकरण में सक्रिय रूप से भाग लेने का अवसर प्रदान करेगा।

यह रोजगार मेला देशभर के 45 स्थानों पर आयोजित किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को केन्द्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में नियुक्त किया जाएगा। इनमें गृह मंत्रालय, डाक विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और वित्तीय सेवा विभाग शामिल हैं।

रोजगार मेलों की शुरुआत 22 अक्टूबर 2022 को हुई थी। हाल ही में संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान सरकार ने बताया था कि इस भर्ती अभियान के जरिए अब तक लाखों युवाओं को रोजगार प्रदान किया जा चुका है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News