पंजाब और गोवा का चुनाव लडऩे के लिए 'आप' के पास पैसों की कमी : केजरीवाल

punjabkesari.in Monday, Jan 09, 2017 - 02:37 PM (IST)

पणजी : आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनकी ईमानदार पार्टी के पास आगामी पंजाब और गोवा के विधानसभा चुनाव लडऩे के लिए रुपए नहीं हैं। मपुसा शहर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि हमारे पास पंजाब और गोवा के चुनाव लडऩे के लिए एक पैसा भी नहीं है, हमारे बैंक खाते खाली हैं। उन्होंने कहा कि हम पिछले 2 साल से दिल्ली में सत्ता में हैं, हम रुपए बना सकते थे, लेकिन 2 साल सत्ता में रहने के बाद भी हमारे पास चुनाव लडऩे के लिए रुपए नहीं हैं।

भाजपा, कांग्रेस और एमजीपी पर जोरदार प्रहार करते हुए केजरीवाल ने कहा कि इन पार्टियों के गिनती के दिन बचे हैं। उन्होंने कहा कि इस बार लोग ‘आप’ को वोट देंगे जो गोवा में (40 में से) 28-32 सीटें जीतेगी। उन्होंने दावा किया कि आम आदमी पार्टी और अन्य पार्टियों में स्पष्ट विभाजन है। ‘आप’ एक ईमानदार राजनीतिक दल है, जबकि बाकी के भ्रष्ट हैं। हमारी सबसे मजबूत प्रतिद्वंद्वी भाजपा भी अपनी आंतरिक बैठकों में मानती है कि  ‘आप’  नेता भ्रष्ट नहीं हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News