पुलवामा आतंकी हमला: देखिए देश के लिए कुर्बान हुए जवानों की तस्वीरें
punjabkesari.in Saturday, Feb 16, 2019 - 12:35 PM (IST)

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के अवांतिपोरा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल(सीआरपीएफ) के काफिले पर हमले में 40 जवान शहीद हो गए हैं। आंतकी ने कायरतापूर्ण हमला कर देश को झकझोर दिया। यह हमला उस समय हुआ जब सीआरपीएफ के 78 गाडिय़ों के एक काफिले को जैश आतंकी ने 350 किलो विस्फोटक से भरी एक गाड़ी को जवानों से भरे बस में भिड़ा दिया, जिससे बस के परखच्चे उड़ गए। जिन जवानों ने देश के लिए अपनी जान गवां दी उनकी तस्वीरें यहां पर हैं।