तरणजीत सिंह संधू ने गुयाना के प्रधानमंत्री मार्क फिलिप्स के साथ की मुलाकात, देखें तस्वीरें

punjabkesari.in Monday, May 26, 2025 - 05:47 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व में एक सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल रविवार सुबह गुयाना पहुंचा। इस दौरे का उद्देश्य दुनिया को भारत का यह सख्त संदेश देना है कि आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों के प्रति भारत की ‘शून्य सहिष्णुता’ की नीति अडिग है।

इस प्रतिनिधिमंडल में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता शामिल हैं, जिनमें सरफ़राज़ अहमद (UMM), गेंट हरीश मधुर बालयोगी (TDP), शशांक मणि त्रिपाठी (BJP), भुवनेश्वर कलिता (BJP), मिलिंद देवड़ा (शिवसेना), तेजस्वी सूर्या (BJP) और अमेरिका में भारत के पूर्व राजदूत तरणजीत सिंह संधू शामिल हैं।

गुयाना पहुंचने पर भारत के हाई कमिश्नर अमित एस. तेलंग ने एयरपोर्ट पर प्रतिनिधिमंडल का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान तरणजीत सिंह संधू ने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर गुयाना के प्रधानमंत्री मार्क फिलिप्स के साथ मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा: “गुयाना के प्रधानमंत्री श्री मार्क फिलिप्स और देश के वरिष्ठ मंत्रियों – वित्त, आवास, कृषि सहित अन्य विभागों के प्रमुखों से मिलना एक सम्मान की बात रही।”

इस तीन दिवसीय दौरे के दौरान प्रतिनिधिमंडल गुयाना की राजनीतिक नेतृत्व, मीडिया प्रतिनिधियों, भारतीय समुदाय और प्रवासी भारतीयों के साथ संवाद करेगा। यह दौरा भारत के सांप्रदायिक सौहार्द, एकता और वैश्विक आतंकवाद के खिलाफ सामूहिक संकल्प को उजागर करने का प्रतीक है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News