टल सकता था CRPF के काफिले पर हुआ बड़ा आतंकी हमला!

punjabkesari.in Thursday, Feb 14, 2019 - 06:49 PM (IST)

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने सेना पर बड़ा हमला कर दिया है, जिसमें 26 जवानों के शहीद हो गए हैं। गया है। इस काफिले में 2500 जवान शामिल थे। वहीं कई जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं। 

PunjabKesari

यह हमला जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर सीआरपीएफ के काफिले को निशाना बनाकर किया। सीआरपीएफ के काफिले में 70 से ज्यादा गाडिय़ां शामिल थीं, जिसमें 2500 से ज्यादा जवान सवार थे। ये सभी जवान छुट्टियां खत्म कर ड्यूटी पर लौट रहे थे।

PunjabKesari

बताया जा रहा है संसद भवन पर हमले के दोषी अफजल गुरु और जेकेएलएफ के संस्थापक मोहम्मद मकबूल भट्ट की फांसी की बरसी से ठीक पहले ये अलर्ट जारी किया गया था। 8 फरवरी को जारी इस अलर्ट में साफ कहा गया था कि आतंकियों ने हमले का प्लान बनाया है। खुफिया एजेंसियों ने भी सकेंत दिया था कि आतंकी जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों के डिप्लॉयमेन्ट और उनके आने जाने के रास्ते पर आईईडी से हमला कर सकते हैं। अगर वक्त रहते सावधानी बरती होती तो यह हमला टल भी सकता था।  
 

PunjabKesari
आतंकवादियों को कभी नहीं भूलने वाला सबक सिखाया जाएगा
वहीं इस घटना के बाद जम्मू कश्मीर के पुलमावा में आतंकी हमले को ‘‘कायराना एवं निंदनीय’’ कृत्य करार देते हुए केंद्रीय मंत्री अरूण जेटली ने बृहस्पतिवार को कहा कि आतंकवादियों को इस जघन्य कृत्य के लिए कभी नहीं भूलने वाला सबक सिखाया जाएगा।  वरिष्ठ भाजपा नेता जेटली ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘ पुलवामा में सीआरपीएफ पर हमला कायराना और निंदनीय आतंकी कृत्य है। राष्ट्र अपने शहीद सैनिकों को नमन करता है। हम सभी शहीदों के परिवारों के साथ एकजुटता से खड़े हें । ’’     


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Related News