Public Holiday: अप्रैल में कर्मचारियों और स्कूली बच्चों की मौज: 10 से 14 अप्रैल का आ रहा लॉन्ग वीकेंड

punjabkesari.in Thursday, Mar 27, 2025 - 05:13 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अप्रैल का महीना आ चुका है और साथ ही आ रही है छुट्टियों की एक शानदार बारिश। इस महीने आपको न सिर्फ हल्की धूप का आनंद मिलेगा, बल्कि दो शानदार लॉन्ग वीकेंड्स भी आपके इंतजार में हैं। पहला वीकेंड 10 अप्रैल से 14 अप्रैल तक होगा, और दूसरा वीकेंड 18 अप्रैल से 20 अप्रैल तक। तो तैयार हो जाइए, क्योंकि यह वक्त है अपनी दिनचर्या से थोड़ा ब्रेक लेने का, अपनी पसंदीदा जगहों पर घूमने का और अपनी खट्टी-मीठी यादें बनाने का!
  
पहला लॉन्ग वीकेंड: 10 से 14 अप्रैल

इस लॉन्ग वीकेंड की शुरुआत 10 अप्रैल, गुरुवार को महावीर जयंती से होगी। फिर अगर आप 11 अप्रैल, शुक्रवार को एक दिन की छुट्टी ले लें, तो आपको 12 और 13 अप्रैल को शनिवार-रविवार की छुट्टियों के साथ 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती की छुट्टी मिल जाएगी। इस तरह, सिर्फ एक दिन की छुट्टी लेकर आप पूरे पांच दिन (10 से 14 अप्रैल) लॉन्ग वीकेंड एंजॉय कर सकते हैं।

दूसरा लॉन्ग वीकेंड: 18 अप्रैल से 20 अप्रैल

महीने का दूसरा मौका 18 अप्रैल से शुरू होगा, जब गुड फ्राइडे की छुट्टी शुक्रवार को पड़ेगी। इसके बाद 19 और 20 अप्रैल को शनिवार-रविवार की छुट्टियां होंगी, जिससे आपको तीन दिन का शानदार वीकेंड मिल जाएगा।  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News