ISRO 23 जून को PSLV के माध्यम से लॉन्च करेगा 31 सैटेलाइट्स

punjabkesari.in Thursday, Jun 22, 2017 - 09:59 AM (IST)

बेंगलूरु: भारत के ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान :पीएसएलवी: से 23 जून को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से कार्टाेसेट-2 श्रृंखला के उपग्रह का प्रक्षेपण किया जाएगा जिसके साथ 30 और उपग्रह अंतरिक्ष में जाएंगे।  इसरो ने आज कहा कि पीएसएलवी-सी38 से पृथ्वी के पर्यवेक्षण के लिए 712 किलोग्राम के कार्टाेसेट-2 श्रृंखला के उपग्रह और 30 साथी उपग्रहों को अंतरिक्ष में भेजा जाएगा।   
PunjabKesari
'14 देशों के 29 नैनो सेटेलाइट'
साथ जाने वाले उपग्रहों में 14 देशों के 29 नैनो सेटेलाइट हैं। इन देशों में ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, चिली, चेक गणराज्य, फिनलैंड, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, लातविया, लिथुआनिया, स्लोवाकिया, ब्रिटेन और अमेरिका हैं। एक नैनो सेटेलाइट भारत का है।  इसरो ने कहा कि पीएसएलवी-सी38 का प्रक्षेपण 23 जून को सुबह 9:29 बजे सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के प्रथम लांच पैड से किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News