जम्मू कश्मीर में 36 लोगों से हटाया गया पीएसए, 16 किये गये रिहा

punjabkesari.in Tuesday, Apr 14, 2020 - 02:41 PM (IST)

जम्मू: जम्मू कश्मीर सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुये 36 लोगों से जन सुरक्षा अधिनियम हटा लिया है। वहीं जेएंडके की विभिन्न जेलों में बंद 16 लोगों को रिहा किया गया है। गृह विभाग ने यह फैसला लिया है। कुपवाड़ा, अनंतनाग, कोट भलवाल, सेंटरल जेल जम्मू , भद्रवाह और हीरानगर की सब जेलों से सौलह कैदियों को मुक्त किया गया है। वहीं यूटी ये बाहर की जेलों में पीएसए के तहत बंद 30 नागरिकों से पीएसए हटाने का काम पाइपलाइन में हैं। 

PunjabKesari

विभाग के अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के आगरा, अंबेडकर नगर में ज्यादात्तर जम्मू कश्मीर वासी हैं। इन पर से भी जल्द ही पीएसए हटा लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिन्हें छोड़ा गया है वे कुलगाम, श्रीनगर, बारामूला, कुपवाड़ा और बडगाम के हैं। इन पर से एक्ट की अवधि समाप्त हो रही थी और सरकार का फैसला है कि इन पर अब और पीएसए नहीं लगाया जाएगा। आपको बता दें कि पिछले वर्ष केन्द्र सरकार ने धारा 370 हटा दी थी जिसके बाद कई लोगों को पीएसए के तहत बुक किया गया था। इनमें बड़े नेता भी शाामिल थे। हाल ही में फारूक, उनके बेटे उमर और महबूबा को रिहा किया गया है। बार एसोसिएशन के प्रधान मियां क्यूम और व्यापार एसोसिएशन के प्रधान यासीन खान भी इसमें शामिल हैं।
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News