बारामूला में परीक्षा केन्द्र के बाहर झड़पें, पुलिसकर्मी सहित 4 घायल

punjabkesari.in Thursday, Nov 17, 2016 - 12:42 PM (IST)

श्रीनगर : उतर कश्मीर में बारामुला जिला के सोपोर कस्बे के डूरु इलाके में परीक्षा केन्द्र के बाहर प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलो के बीच झड़पों में एक पुलिसकर्मी सहित चार लोग घायल हो गए।


अधिकारियों ने कहा कि सरकारी हाइ स्कूल डुरू में 12वीं कक्षा की परीक्षा चल रही थी कि अचानक युवकों ने केन्द्र में सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस और अद्र्धसैनिक बलों पर पत्थराव शुरु कर दिया। इस दौरान पत्थराव कर रहे प्रदर्शनकारियों को खदेडऩे के लिए सुरक्षाबलों ने आंसू गेस का इस्तेमाल किया जिसके बाद दोनो पक्षों के बीच झड़पें हुई। झड़पों के दौरान तीन प्रदर्शनकारी और एक पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायल पुलिसकर्मी की पहचान कांस्टेबल रफीक अहमद के रुप में हुई है।


इस बीच स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाबलों को रवाना किया गया जिन्होंने पहुंचते ही प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई शुरु कर दी और वहीं कुछ समय के बाद ही स्थिति को सामान्य कर दिया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News