बिजली व पानी के लिए सडक़ों पर उतरे कठुआ के भागथली के लोग,  डीसी आफिस के बाहर किया प्रदर्शन

punjabkesari.in Saturday, Sep 01, 2018 - 08:13 PM (IST)

कठुआ : भागथली में पानी एवं बिजली की समस्या से गुस्साए लोगों ने शनिवार को डी.सी. कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने पी.एच.ई. और बिजली विभाग के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए अपनी भड़ास निकाली। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वे भागथली व जराई इलाके में रहते हैं। उनके 35 कुंभे एसटी और 20 कुंभे एस.सी. के हैं। वे पिछले करीब एक दशक से इस समस्या से जूझ रहे हैंं। प्रदर्शनकारियों ने ए.डी.सी. कठुआ घनिश्याम सिंह से भी मुलाकात करते हुए उन्हें समस्या से अवगत करवाया। 


प्रदर्शनकारियों की अगुवाई कर रहे पैंथर्स जिला प्रधान राबिन शर्मा ने कहा कि पचास से ज्यादा घरों में रहने वाले सैकड़ों लोगों ने समस्या के समाधान को लेकर जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि सरकार मूलभूत सुविधाएं हर नागरिक को देने के दावे करती है लेकिन यह लोग पिछले कई दशकों से मूल सुविधाओं से परेशान हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि अच्छे दिनों का दावा करने वाली सरकार लोगों को सुविधाएं देने में नाकाम रही है। लोगों को दस के करीब बिजली के खंभे चाहिए जिससे बिजली समस्या दूर हो सकती है जबकि पानी की आधा किलोमीटर पाइपलाइन से पानी की समस्या भी दूर होगी। उन्होंने कहा कि अगर समस्या का समाधान न किया गया तो वह आंदोलन तेज करते हुए भूख हड़ताल के लिए मजबूर हो जाएंगे जिसकी जिम्मेवारी विभाग की होगी। 
  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News