पानी की किल्लत को लेकर भडक़े लोग, चार घंटे तक सडक़ जाम कर किया प्रदर्शन

punjabkesari.in Monday, May 14, 2018 - 08:44 PM (IST)

जम्मू: पीने के पानी की किल्लत से जूझ रहे लोगों ने सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। पेयजल स्कीम में करोड़ों का घोटाला होने का आरोप लगाते हुए माडी गांव बस्ती के लोगों ने कहा कि अफसोस की बात है कि बड़ी-बड़ी बातें करने वाली सरकार लोगों को पीने का पानी तक नहीं दे पा रही है। प्रदर्शनकारियों का कहना है माड़ी बास्ती स्कीम जोकि करोड़ों की स्कीम थी से अभी तक पानी लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुंच पाया है। प्रदर्शनकारियों ने सलाल माहौर सडक़ मार्ग को बंद कर दिया और टायर भी जलाए।

 


 पानी की समस्या को लेकर पुलिस सहित आर्मी के उच्च अधिकारी भी पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे लोगों को आशवासन दिलवाया कि पी.एच.ई विभाग द्वारा उनको पानी जल्द दिलवाया जाएगा। मार्ग करीब चार घंटे के लिए बंद रहा, जिस कारण यात्रियों को काफी इंतजार करना पड़ा। जानकारी के अनुसार पी.एच.ई अधिकारी भी मौके पर पहुंचे लेकिन प्रदर्शन कर रहे लोग उनपर जमकर टूट पड़े और नारेबाजी करने लगे। वहीं कुछ लोगों की आपस में कहा सुनी भी हुई, लेकिन पुलिस ने मामले को नियंत्रित कर लिया। पुलिस और आर्मी के अधिकारियों ने मामले को सुलझाया और मार्ग को खुलवाया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News