कांग्रेस ने आरटीओ लखनपुर के खिलाफ किया प्रदर्शन, लगाए नारे

punjabkesari.in Monday, Jan 14, 2019 - 08:33 PM (IST)

कठुआ : नगरी म्म्यूनिसिपल कमेटी के उपप्रधान एवं कांग्रेसी नेता तरसेम सैनी के साथ आर.टी.ओ. लखनपुर द्वारा कार्यालय में दुव्यर्वहार किए जाने का आरोप लगाते हुए कांग्रेसियों ने सोमवार को प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने कार्यालय परिसर में ब्लाक प्रधान रविंद्र पाल सिंह की अगुवाई में प्रदर्शन करते हुए अपना रोष दर्ज करवाया। उन्होंने कहा कि एम.वी.डी. पोस्ट के लिए गूंद इलाके में जिस व्यक्ति ने जगह दी थी, उसे यहां अस्थायी कर्मी लगाया गया था जबकि अब उसे निकाल दिया गया। जबकि इस मामले को लेकर आर.टी.ओ. लखनपुर कार्यालय जाने वाले नगर कमेटी के उपप्रधान के साथ आर.टी.ओ. द्वारा दुव्यर्वहार किया गया। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 


रविंद्रपाल सिंह ने कहा कि आर.टी.ओ. द्वारा नगरी कमेटी के उपप्रधान के साथ दुव्यर्वहार किया गया।  उन्होंने कहा कि रियासत के राज्यपाल यह कहते हैं कि चुने हुए नुमाइंदों को समस्याओं के समाधान के लिए आमंत्रित करते हैं जबकि यहां अधिकारी ने चुने हुए नुमाइंदे के साथ दुव्यर्वहार किया गया है। उन्होंने कहा कि आर.टी.ओ. लखनपुर का यह कार्यालय पूरी तरह से भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ है। यहां अधिकारियों की शह पर एजेंटीभ् सिस्टम पूरी तरह से हावी है। लोगों को परेशान होना पड़ता है जबकि लोगों की परेशानियों के समाधान को लेकर आवाज उठाने वाले नुमाइंदों के साथ दुव्यर्वहार किया जाता है। उन्होंने कहा कि अगर अधिकारी एक नुमाइंदे के साथ इस तरह का बर्ताव कर सकते हैं तो फिर भला आम आदमी क्या उम्मीद करेगा। उन्होंने रियासत के राज्यपाल से आर.टी.ओ. लखनपुर का तत्काल तबादला करने की मांग की। प्रदर्शनकारियों में तरसेम सैनी के अलावा सतपाल भंडारी, पवन कुमार सहित अन्य भी मौजूद रहे। 
---- 
क्या कहते हैं आर.टी.ओ. 
आर.टी.ओ. लखनपुर राज कुमार ने कहा कि गूंद में उनकी चेक पोस्ट हैं, वहां पर एक युवक गैर कानूनी ढंग से बैठता था। यह मामला उनके नोटिस में आया था। उन्होंने यह मामला स्थानीय पुलिस चौकी के अधिकारी के संज्ञान में लाया गया था लेकिन फिर भी वह युवक उनकी पोस्ट पर बैठता रहा। जिसके बाद मामला  जिला पुलिस प्रमुख के संज्ञान में लाया गया। उन्होंने कहा कि इसी मामले को लेकर  गत दिनों नगरी कमेटी के उपप्रधान और युवक के परिजन उनके पास आए थे। जिन्होंने एक एप्लीकेशन उन्हें दिखाई थी। चूंकि यह दस्तावेज काफी पुराना था। इसीलिए उन्होंने नए सिरे से एप्लीकेशन ट्रांसपोर्ट कमिशनर को लिखने के लिए कहा।  ऐसा कहने पर वे भडक़ गए और दुव्यर्वहार करने लगे। उन्होंने कहा कि गूंद में विभाग ने पहले अधिकारियों के निर्देशों पर उनकी जगह पर पोस्ट बनाई है जबकि वहां भूमि के मालिक का कोई परिजन कार्य करेगा, ऐसा दस्तावेज में नहीं है। जबकि उनके कार्यालय में आने वाले लोग उनपर इसी युवक को वहां पोस्ट पर बिठाने के लिए दबाव बना रहे थे। जबकि वे गैर कानूनन कुछ भी नहीं करेंगे।  पुर के विरुद्ध प्रदर्शन करते कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं अन्य।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News