कर्नाटक में कांग्रेस को मिला बहुमत: प्रियंका गांधी ने शिमला के जाखू हनुमान मंदिर में की पूजा-अर्चना
punjabkesari.in Saturday, May 13, 2023 - 10:58 AM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस महासिचव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को शिमला के जाखू हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की और कर्नाटक में कांग्रेस की जीत के लिए प्रार्थना की। उन्होंने मंदिर में अपनी यात्रा के दौरान लोगों की सुख-समृद्धि के लिए आशीर्वाद मांगा। सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी शिमला के निजी दौरे पर हैं। हिमाचल प्रदेश में सबसे ऊंची भगवान हनुमान की मूर्ति है।
इस बीच, शनिवार को कर्नाटक विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू होने के साथ ही मुख्यमंत्री और भाजपा नेता बसवराज बोम्मई ने भी हुबली में एक हनुमान मंदिर के दर्शन किए। 9 मई को सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने भगवान अंजनेय (हनुमान) का आशीर्वाद लिया। यह यात्रा दैवीय आशीर्वाद का आह्वान करने से परे थी क्योंकि दोनों दलों ने इस अवसर का उपयोग राजनीतिक बिंदु बनाने के लिए किया था।
#WATCH | Congress General Secretary Priyanka Gandhi Vadra offers prayers at Shimla's Jakhu temple pic.twitter.com/PRH47u36Zm
— ANI (@ANI) May 13, 2023
बता दें कि कर्नाटक में अब तक 224 सीटों में से 212 पर रुझान आए हैं. इनमें से कांग्रेस को 110, बीजेपी को 73, जेडीएस को 24 सीटों पर बढ़त मिल रही है. कांग्रेस को इस चुनाव में 43.4, बीजेपी को 36.4 प्रतिशत वोट मिलते दिख रहे हैं।