4 महीने में कम हुए इन कंपनियों के 2.7 करोड़ ग्राहक, BSNL को मिली बढ़त
punjabkesari.in Wednesday, Dec 25, 2024 - 06:21 PM (IST)
नेशनल डेस्क: जुलाई 2024 में प्रमुख टेलीकॉम कंपनियां जैसे Jio, Vi और Airtel ने अपने प्रीपेड प्लान्स की कीमतों को बढ़ा दिया था। इन प्लान्स की कीमतों में इज़ाफे का BSNL पर हुआ। जियो के ग्राहक कम होने शुरु हुए। लेकिन इस क्रम में बीएसएनल ने कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की। इन तीनों कंपनियों ने टैरिफ में 25% तक बढ़ोतरी की थी। इस समय के बीच अक्टूबर में कंपनियों के 2.69 करोड़ ग्राहक कम हुए, जबकि BSNL के ग्राहक 68 लाख बढ़े हैं।
ट्राई की रिपोर्ट के मुताबिक, अक्टूबर तक 4 महीनों में रिलायंस जियो के 1.65 करोड़ ग्राहक कम हुए। इसके अलावा वोडाफोन आइडिया के 68 लाख ग्राहक कम हुए हैं। अक्टूबर में रिलायंस जियो के 46 करोड़, वोडा-आइडिया के 21 करोड़ ग्राहक कम हुए हैं।