200 रूपए से भी कम में धमाकेदार प्लान्स, सस्ते में डेटा और कॉलिंग सब कुछ मिलेगा

punjabkesari.in Saturday, Jun 28, 2025 - 04:14 PM (IST)

नेशनल डेस्क: BSNL देशभर में अपने किफायती प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स के लिए जानी जाती है। खासकर ऐसे यूजर्स के लिए जो बजट में रहकर डेटा और कॉलिंग की सुविधा चाहते हैं, BSNL के पास ₹200 से कम में कई जबरदस्त प्लान्स मौजूद हैं। ये प्लान्स सीमित बजट में कॉलिंग, डेटा और वैलिडिटी की बेहतर सुविधाएं प्रदान करते हैं। यहां जानें BSNL के कुछ प्रमुख सस्ते प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स की डिटेल:-

 ₹107 प्लान

वैलिडिटी: 35 दिन

डेटा: कुल 3GB (उसके बाद 40 kbps स्पीड)

कॉलिंग: 200 मिनट फ्री (नेशनल रोमिंग समेत)

अन्य चार्जेस: लोकल कॉल ₹1/मिनट, STD ₹1.3/मिनट, वीडियो कॉल ₹2/मिनट, SMS ₹0.80 से शुरू


 ₹141 प्लान

वैलिडिटी: 30 दिन

डेटा: 1.5GB प्रतिदिन (इसके बाद डेटा बंद)

कॉलिंग: अनलिमिटेड

SMS: 200 प्रतिदिन


₹147 प्लान

वैलिडिटी: 30 दिन

डेटा: कुल 10GB (उसके बाद 40 kbps स्पीड)

कॉलिंग: अनलिमिटेड


 ₹149 प्लान

वैलिडिटी: 28 दिन

डेटा: 1GB प्रतिदिन

कॉलिंग: अनलिमिटेड

SMS: 100 प्रतिदिन


 ₹197 प्लान

वैलिडिटी: 70 दिन

पहले 15 दिन: 2GB प्रतिदिन, अनलिमिटेड कॉलिंग

बाद के दिन: 50MB प्रतिदिन (40 kbps)

अन्य दरें: SMS और कॉलिंग दरें ₹1 से शुरू


 ₹199 प्लान

वैलिडिटी: 30 दिन

डेटा: 2GB प्रतिदिन (उसके बाद 40 kbps)

कॉलिंग: अनलिमिटेड

अन्य दरें: SMS ₹0.80 से, कॉल ₹1/मिनट

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur