‘महंगाई बहुत बढ़ गई है, 4 लाख रुपए मासिक भत्ता बहुत कम...’ मोहम्मद शमी से गुजारा भत्ते पर हसीन जहां का बयान

punjabkesari.in Thursday, Jul 03, 2025 - 01:20 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी  की पत्नी हसीन जहां एक बार फिर सुर्खियों आई है। हाल ही में कलकत्ता हाई कोर्ट ने हसीन जहां की याचिका पर सुनवाई करते हुए मोहम्मद शमी को निर्देश दिया है कि उन्हें अपनी पत्नी और बेटी को ₹4 लाख मासिक गुजारा भत्ता देना होगा।  

हसीन जहां के बयान पर विवाद

कोर्ट के इस फैसले के बाद शमी की पत्नी हसीन जहां का बयान सामने आया है, उन्होंने कहा है कि ₹4 लाख रुपये की यह राशि "बहुत कम" है। उन्होंने इस बारे में विस्तार से बताया- "मैं अपने जीवन की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए संघर्ष कर रही हूँ। एक क्रिकेटर के तौर पर मोहम्मद शमी की आय बहुत ज़्यादा है और उनकी तुलना में ₹4 लाख रुपये मेरी और मेरी बेटी की ज़रूरतों के लिए पर्याप्त नहीं हैं। हमारी बेटी को अच्छी शिक्षा और बेहतर भविष्य के लिए ज़्यादा पैसों की ज़रूरत है। यह रकम शमी की कमाई के हिसाब से बहुत कम है।"

PunjabKesari

इस फैसले को अपनी जीत बताते हुए भी हसीन जहां ने इस रकम को "बहुत कम" बताया है। उन्होंने एक बयान में कहा, "गुजारा-भत्ता राशि पति की कमाई और सोशल स्टेटस के आधार पर तय होती है। शमी की शानदार जीवनशैली को देखते हुए मेरा मानना है कि 4 लाख रुपये बहुत कम हैं।"

हसीन जहां ने आगे कहा कि उन्होंने 7 साल 4 महीने पहले 10 लाख रुपये की मांग की थी और "अब तो महंगाई भी बढ़ गई है।" उनका इशारा इस बात पर था कि शमी की मौजूदा आय और बढ़ती महंगाई को देखते हुए 4 लाख रुपये पर्याप्त नहीं हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News