आज गोवा लौट सकते हैं मनोहर पर्रिकर

punjabkesari.in Sunday, Oct 14, 2018 - 12:46 AM (IST)

पणजी: गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर आज दिल्ली से राज्य में लौट सकते हैं। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। अग्न्याशय की बीमारी के इलाज के लिए पर्रिकर को 15 सितंबर को दिल्ली के प्रमुख अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया था। मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारी ने कहा, मुख्यमंत्री को एक विशेष विमान से आज गोवा लाया जा सकता है।

अस्पताल में उनका इलाज कर रहे डॉक्टर आज सुबह प्रमाणित करेंगे कि वह घर लौटने के लिए स्वस्थ हैं या नहीं।’ उन्होंने बताया कि अगर पर्रिकर गोवा लौटते हैं तो वह पणजी में अपने निजी आवास में ही रहेंगे। अपनी खराब सेहत के चलते मुख्यमंत्री कार्यालय में अनुपस्थिति के दौरान सरकार के सुचारू रूप से काम करने के तरीकों पर चर्चा के लिए शुक्रवार को पर्रिकर ने भाजपा की गोवा इकाई की कोर कमिटी के सदस्यों एवं गठबंधन सहयोगी दलों के मंत्रियों से एम्स में मुलाकात की थी।

उन्होंने लंबित विकास कार्यों की भी समीक्षा की और अपने कुछ विभागों का कार्यभार मंत्रिमंडल के कुछ साथियों को बांटे जाने पर चर्चा की। हालांकि पर्रिकर से अलग से मुलाकात करने वाले सत्तारूढ़ भाजपा एवं उसकी सहयोगी पार्टी के नेताओं ने राज्य के नेतृत्व में किसी भी तरह के बदलाव से इनकार किया है। पर्रिकर फरवरी के मध्य से ही बीमार हैं और उनका गोवा, मुंबई एवं अमरीका के अस्पतालों समेत कई अलग-अलग अस्पतालों में इलाज हुआ है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News