भारत के 8 समुद्र तटों को ‘ब्लू फ्लैग'' प्रमाणन मिलने को पीएम मोदी ने अद्भुत उपलब्धि बताया
punjabkesari.in Monday, Oct 12, 2020 - 01:21 AM (IST)

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को आठ भारतीय समुद्र तटों को प्रतिष्ठित ''ब्लू फ्लैग'' प्रमाणन मिलने को एक अद्भुत उपलब्धि करार दिया। भारत के आठ समुद्र तटों को प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय प्रमाणन ‘ब्लू फ्लैग' दिया गया है। पर्यावरण मंत्रालय ने यह जानकारी दी।
8 of India’s serene beaches get the prestigious Blue Flag Certification. This showcases the importance India attaches to protecting such spots and furthering sustainable development.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 11, 2020
Truly a wonderful feat! https://t.co/dy02H7AyaD
इस बारे में एक रिपोर्ट को टैग करते हुए प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, '' भारत के आठ समुद्र तटों को प्रतिष्ठित ''ब्लू फ्लैग'' प्रमाणन मिला है। यह भारत द्वारा ऐसे स्थानों के संरक्षण और सतत विकास को आगे बढ़ाने के महत्व को दर्शाता है। वास्तव में एक अद्भुत उपलब्धि।'' वहीं, केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इसे देश के लिए ‘गर्व का क्षण' बताया और कहा कि यह प्रमाणन भारत के संरक्षण और सतत विकास प्रयासों की वैश्विक मान्यता है।