"भारत माता की जय से दुश्मन के कलेजे कांपते हैं, आदमपुर एयरबेस से बोले पीएम मोदी
punjabkesari.in Tuesday, May 13, 2025 - 03:44 PM (IST)

नेशलन डेस्क: पंजाब के जालंधर स्थित आदमपुर एयरबेस से जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जवानों को संबोधित किया, तो उनका एक-एक शब्द जोश और राष्ट्रभक्ति से भरा था। उन्होंने कहा, "भारत माता की जय से दुश्मनों के कलेजे कांपते हैं।" यह बयान न सिर्फ सैनिकों के हौसले को नई ऊंचाई देता है, बल्कि दुश्मनों को भी साफ संदेश देता है कि भारत अब सिर्फ शांति की बात नहीं करता, जरूरत पड़ी तो ताकत भी दिखाता है। पीएम मोदी का यह दौरा ऐसे समय हुआ जब पाकिस्तान भारत के खिलाफ झूठे दावे कर रहा है। ऐसे में आदमपुर एयरबेस से देश की सैन्य ताकत और राष्ट्र की एकजुटता का प्रदर्शन एक ऐतिहासिक पल बन गया।
आदमपुर एयरबेस रणनीतिक दृष्टिकोण से बेहद अहम माना जाता है। पीएम के पहुंचने पर भारतीय वायुसेना के जवानों ने 'वंदे मातरम' और 'भारत माता की जय' के गगनभेदी नारों से उनका स्वागत किया। इस दौरान का वीडियो सामने आया है जिसमें प्रधानमंत्री मोदी जवानों से मिलते हुए नजर आ रहे हैं।
इस दौरे से जुड़ी तस्वीरों और वीडियो में एक बेहद खास बात दिखी एयरबेस पर भारत का शक्तिशाली मिसाइल डिफेंस सिस्टम S-400 साफ-साफ नजर आया। इसके अलावा मिग-29 फाइटर जेट्स भी वहां खड़े देखे गए। S-400 की तैनाती और उसकी सक्रियता का यह प्रमाण ही काफी था पाकिस्तान के हालिया झूठ को पूरी तरह खारिज करने के लिए।
पाकिस्तान ने किया था बड़ा झूठा दावा
दरअसल, 10 मई को पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसकी वायुसेना के JF-17 फाइटर जेट्स ने भारत के इसी आदमपुर एयरबेस में तैनात S-400 मिसाइल सिस्टम को नष्ट कर दिया है। पाकिस्तान ने यह भी कहा कि उसने इसके लिए हाइपरसोनिक मिसाइलों का इस्तेमाल किया। लेकिन अब प्रधानमंत्री मोदी के दौरे से जुड़े वीडियो में S-400 की मौजूदगी ने पाकिस्तान के पूरे दावे की धज्जियां उड़ा दी हैं।
Sharing some more glimpses from my visit to AFS Adampur. pic.twitter.com/G9NmoAZvTR
— Narendra Modi (@narendramodi) May 13, 2025
S-400 मिसाइल सिस्टम क्या है?
S-400 ट्रायम्फ रूस से आयात किया गया भारत का सबसे आधुनिक और खतरनाक मिसाइल डिफेंस सिस्टम है। यह 400 किलोमीटर की दूरी तक दुश्मन के लड़ाकू विमान, ड्रोन, और मिसाइलों को हवा में ही नष्ट कर सकता है। भारत ने यह सिस्टम रूस से खरीदा है और इसे पश्चिमी सीमा पर तैनात किया गया है ताकि पाकिस्तान और चीन दोनों से आने वाले खतरे का मुकाबला किया जा सके।
JF-17 बनाम S-400: तकनीकी तुलना में कौन भारी?
पाकिस्तान जिस JF-17 लड़ाकू विमान की बात कर रहा है, वो चीन के सहयोग से बनाया गया एक हल्का फाइटर जेट है। इसकी गति, रेंज और हथियार प्रणाली S-400 से कहीं कमजोर है। S-400 एक मल्टी-लेयर एयर डिफेंस सिस्टम है, जो रडार और मिसाइलों के जरिए दुश्मन के टारगेट को ट्रैक और तबाह करता है। ऐसे में JF-17 का S-400 को नष्ट कर देना सिर्फ एक प्रोपेगेंडा जैसा दावा है, जिसकी कोई तकनीकी या भौगोलिक सच्चाई नहीं है।