Reason Gold Rate Hike: सोना महंगा क्यों हुआ? ये हैं 3 प्रमुख कारण... अभी और कितना उपर जाएगा Gold का रेट, जानें

punjabkesari.in Tuesday, Sep 02, 2025 - 11:09 AM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत समेत पूरी दुनिया में इस वक्त सोने की कीमतों में ऐतिहासिक उछाल देखा जा रहा है। घरेलू बाजार से लेकर इंटरनेशनल मार्केट तक, गोल्ड की चमक इस समय अपने चरम पर है। एमसीएक्स पर 24 कैरेट सोना 1,05,000 रुपये के पार चला गया है, वहीं ग्लोबल मार्केट में इसका भाव 3500 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच चुका है- जो अब तक का सर्वाधिक स्तर है।

घरेलू और वैश्विक बाजार में सोने की चाल:
MCX (भारत): 3 अक्टूबर डिलीवरी वाला सोना ₹1,05,937/10 ग्राम के हाई पर पहुंच गया। IBJA (इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन): ₹1,04,493/10 ग्राम तक दर्ज हुआ भाव। अंतरराष्ट्रीय बाजार: गोल्ड की कीमत $3,500/ounce, जो एक ऑल-टाइम हाई है।

सोना महंगा क्यों हुआ? ये हैं 3 प्रमुख कारण:
अमेरिकी टैरिफ और वैश्विक आर्थिक तनाव: अमेरिका और अन्य देशों के बीच चल रहे टैरिफ युद्धों ने बाजार में अनिश्चितता फैला दी है। निवेशकों ने शेयर या करेंसी के बजाय गोल्ड को ‘सुरक्षित ठिकाना’ मानना शुरू कर दिया है। फेडरल रिजर्व की ब्याज दर में कटौती की संभावना: ब्याज दरों में संभावित गिरावट से डॉलर कमजोर हुआ है, जिससे गोल्ड की मांग बढ़ी है। भारतीय रुपया लगातार कमजोर: डॉलर के मुकाबले रुपया गिरने से भारत में इम्पोर्टेड गोल्ड महंगा हो गया है, जिसका सीधा असर रिटेल मार्केट पर पड़ा है।

क्या निवेश करना है सही समय?
वित्तीय सलाहकारों की राय है कि चूंकि सोना अपने शिखर पर पहुंच चुका है, इसलिए इस वक्त भारी-भरकम खरीदारी से बचना चाहिए। बेहतर होगा कि निवेशक छोटे-छोटे हिस्सों में Gold ETFs, सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड्स (SGB) जैसे विकल्प चुनें।
 
 विशेषज्ञ क्या कह रहे हैं?
जतीन त्रिवेदी, वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी, एलकेपी सिक्योरिटीज) के अनुसार: टैरिफ तनाव और रुपये की गिरावट जैसे कारक फिलहाल सोने को और महंगा बनाए रख सकते हैं। निकट भविष्य में गोल्ड ₹1,00,000 से ₹1,05,000 के दायरे में बना रह सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News