पेट्रोल हुआ सस्ता, डीजल महंगा

punjabkesari.in Thursday, Feb 18, 2016 - 02:05 AM (IST)

नई दिल्ली: तेल विपणन कंपनियों ने बुधवार और गुरुवार की मध्य रात्रि से पेट्रोल के दाम 32 पैसे प्रति लीटर घटा दिये हैं जबकि डीजल की कीमत 28 पैसे प्रति लीटर बढ़ाई गई है। 

देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसीएल) ने बताया कि आज आधी रात से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 59.63 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 44.96 रुपये प्रति लीटर मिलेगा। पहले इनकी कीमत क्रमश: 59.95 रुपये प्रति लीटर तथा 44.68 रुपये प्रति लीटर थी। पेट्रोल के दाम लगातार दूसरी बार घटाये गये हैं। इससे पहली 01 फरवरी को यह चार पैसे सस्ता किया गया था। वहीं, डीजल के दाम 01 दिसंबर 2015 से लगातार पाँच बार घटाने के बाद इसमें बढ़ोतरी की गयी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News