Petrol Price Cut: सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल! कच्चा तेल 35 रुपये लीटर पहुंचा!

punjabkesari.in Tuesday, Apr 15, 2025 - 08:05 AM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत में कच्चे तेल की कीमतें लगातार गिर रही हैं। मौजूदा समय में क्रूड ऑयल की कीमत 5561 रुपये प्रति बैरल तक आ गई है, यानी लगभग 35 रुपये प्रति लीटर! लेकिन हैरानी की बात ये है कि देश के कई शहरों में पेट्रोल अब भी 100 रुपये से ऊपर और डीजल 90 रुपये के पार बिक रहा है। ऐसे में सवाल उठ रहा है—जब अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कीमतें इतनी गिर गई हैं तो आम जनता को इसका फायदा क्यों नहीं मिल रहा?

 बीते साल से 22% सस्ता हुआ क्रूड

जानकारों की मानें तो भारत अब कच्चा तेल 69.39 डॉलर प्रति बैरल की दर से खरीद रहा है, जबकि पिछले साल यही दर 89.44 डॉलर प्रति बैरल थी। यानी एक साल में कीमतों में 22 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है। विशेषज्ञों का कहना है कि वैश्विक स्तर पर आर्थिक विकास की धीमी रफ्तार और टैरिफ वॉर के चलते आने वाले समय में कच्चा तेल और भी सस्ता हो सकता है।

 63 डॉलर तक गिर सकता है क्रूड

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रतिष्ठित फाइनेंशियल फर्म गोल्डमैन सैक्स ने अनुमान लगाया है कि 2025 के शेष महीनों में कच्चे तेल की कीमत घटकर 63 डॉलर प्रति बैरल तक आ सकती है। वहीं, खाड़ी देशों के संगठन OPEC ने भी भविष्य की मांग को लेकर अपने अनुमान घटा दिए हैं।

 क्या कंपनियां घटाएंगी फ्यूल के दाम?

कुछ दिन पहले केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इशारा किया था कि तेल कंपनियों के पास करीब 45 दिन का स्टॉक है, जो उन्होंने लगभग 75 डॉलर प्रति बैरल की दर से खरीदा है। लेकिन अगर क्रूड की मौजूदा कीमतें बनी रहती हैं, तो आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती संभव है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News