24K gold price: चांदी ने तोड़ा रिकॉर्ड, सोने की कीमतों में भी बड़ा बदलाव, देखें नया प्राइस

punjabkesari.in Monday, Dec 22, 2025 - 09:09 AM (IST)

नेशनल डेस्क:  सोमवार 22 दिसंबर को सोना और चांदी दोनों के दाम बढ़त के साथ कारोबार करते नजर आए, जिससे बाजार में मजबूती का संकेत मिला। चांदी की कीमत आलटाईम हाई पर कारोबार करते हुए 198,232.23 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। इसमें 4,573.45 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जो करीब 2.36 प्रतिशत की तेजी को दर्शाती है।

वहीं सोने के भाव 12,626.35 रुपये प्रति ग्राम रहे। इसमें 94.37 रुपये की बढ़त दर्ज की गई, यानी सोना लगभग 0.75 प्रतिशत मजबूत हुआ। सोमवार को 24K सोना 1,35,990 10 ग्राम पहुंच गया है।  बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार से मिले सकारात्मक संकेतों और सुरक्षित निवेश की मांग के चलते कीमती धातुओं में यह तेजी देखने को मिल रही है। आने वाले सत्रों में वैश्विक आर्थिक संकेतों पर बाजार की नजर बनी रहेगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anu Malhotra

Related News