अगले महीने चिनफिंग से मिलेंगे PM मोदी, अफगानिस्तान मुद्दे पर होगी चर्चा

punjabkesari.in Monday, Oct 15, 2018 - 02:09 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच अगले महीने अर्जेंटीना में मुलाकात होगी। भारत में चीन के राजदूत लुओ हुई ने इसकी जानकारी दी। लुओ ने अफगान राजनयिकों के लिए भारत-चीन के संयुक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन के दौरान बताया कि दोनों नेता जी-20 समिट के दौरान मिलेंगे। 
PunjabKesari
चीन के राजदूत ने कहा कि यह कार्यक्रम अफगानिस्तान पर चीन-भारत सहयोग की दिशा में पहला कदम है और भविष्य में यह और मजबूत होगा। उन्होंने बताया कि चीन के स्टेट काउंसलर और विदेश मंत्री वांग यी दिसंबर में भारत की यात्रा करेंगे।
PunjabKesari

बता दें कि मोदी और चिनफिंग की मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है। बीते दिनों डोकलाम में 73 दिनों तक चले सैन्य गतिरोध के बाद भारत और चीन अपने संबंधों को सुधारने का प्रयास कर रहे हैं। मोदी और शी इस वर्ष दो अनौपचारिक भेंट कर चुके हैं। पहली मुलाकात जून में शंघाई कॉरपोरेशन ऑर्गनाइजेशन (एससीओ) की बैठक के दौरान वुहान में और दूसरी मुलाकात दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में ब्रिक्स सम्मेलन के दौरान जुलाई में हुई थी। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News