President Salary: Putin, Trump और Modi की Salary, जानें दुनिया के सबसे ताकतवर नेताओं की कमाई
punjabkesari.in Thursday, Dec 04, 2025 - 12:50 PM (IST)
नेशनल डेस्क: आज जब रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपने दो दिवसीय भारत दौरे पर आ रहे हैं, तो सिर्फ उनकी राजनीतिक बातचीत ही चर्चा में नहीं है। लोग ये जानने के लिए भी उत्सुक हैं कि दुनिया के शीर्ष नेता वास्तव में कितना कमाते हैं। अक्सर हमारे मन में यह छवि बन जाती है कि ये नेता केवल दौलत और भव्य जीवनशैली के मालिक हैं। लेकिन असलियत कुछ और ही है। आइए, जानते हैं पुतिन, डोनाल्ड ट्रंप और नरेंद्र मोदी की बेसिक सैलरी और सरकारी सुविधाओं का सच।
Vladimir Putin Salary:
दुनिया के सबसे ताकतवर देशों में से एक रूस पर शासन करने वाले पुतिन की सालाना बेसिक सैलरी लगभग $1,40,000 (करीब 1.16 करोड़ रुपए) है। सुनने में कम लग सकती है, लेकिन इसमें उनकी पूरी सुविधाओं का हिसाब नहीं है। पुतिन को सरकारी बंगला, फुल-टाइम सिक्योरिटी, यात्रा की सुविधाएं और अन्य राष्ट्रपति अलाउंस भी मिलते हैं, जो उनकी जीवनशैली को आसान बनाते हैं।
Donald Trump salary:
संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सालाना $4,00,000 (लगभग 3.32 करोड़ रुपए) बेसिक सैलरी मिलती है। इसके अलावा ट्रैवल, मनोरंजन और हाउस मैनेजमेंट के लिए अलग अलाउंस भी दिए जाते हैं। सभी फायदे मिलाकर उनकी कुल ऑफिसियल इनकम लगभग $5,69,000 हो जाती है।
Narendra Modi Salary:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सैलरी पुतिन और ट्रंप के मुकाबले काफी कम है। उनका मासिक वेतन लगभग 1.66 लाख रुपए है, यानी सालाना करीब 20 लाख रुपए। इसमें बेसिक सैलरी और अलग-अलग अलाउंस शामिल हैं। मोदी जी व्यक्तिगत सैलरी के रूप में केवल ₹50,000 लेते हैं और शेष प्रधानमंत्री रिलीफ फंड में दान कर देते हैं। बावजूद इसके, उन्हें सरकारी बंगला, सुरक्षा, स्टाफ और यात्रा जैसी सभी सुविधाएं मिलती हैं।
तीनों नेताओं की तुलना
अगर हम तुलना करें तो पुतिन और मोदी की बेसिक सैलरी ट्रंप की तुलना में काफी कम है। लेकिन इन नेताओं की सैलरी केवल उनके जीवन स्तर की एक छोटी झलक है। असली ताकत उनके पद, राजनीतिक फैसले और देश के संसाधनों पर नियंत्रण में निहित है।
