PM मोदी ने श्रीलंका के राष्ट्रपति से की बात, कहा जरूरत के समय श्रीलंका के साथ है भारत
punjabkesari.in Monday, Dec 01, 2025 - 11:47 PM (IST)
नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चक्रवात दित्वा से बुरी तरह प्रभावित श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके से सोमवार को फ़ोन पर बात की और कहा कि भारत जरुरत की इस घड़ी में श्रीलंका के लोगों के साथ पूरी एकजुटता के साथ खड़ा है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि मोदी ने देर शाम श्रीलंका के राष्ट्रपति के साथ टेलीफोन पर बातचीत की और चक्रवाती तूफान के कारण हुई जान-माल के नुकसान और बड़े पैमाने पर तबाही पर अपनी गहरी संवेदना जताई। उन्होंने कहा कि भारत के लोग जरुरत की इस घड़ी में श्रीलंका के लोगों के साथ पूरी एकजुटता और समर्थन में खड़े हैं।
राष्ट्रपति दिसानायके ने इस आपदा के बाद भारत की मदद के लिए आभार जताया और बचाव टीमों तथा राहत सामग्री को तेज़ी से भेजने के लिए सराहना की। उन्होंने भारत की समय पर और प्रभावी कारर्वाई के लिए श्रीलंका के लोगों की तरफ़ से भी आभार व्यक्त किया।
प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति दिसानायके को भरोसा दिलाया कि भारत ऑपरेशन सागर बंधु के तहत श्रीलंका को लगातार समर्थन करेगा, जिससे परेशान लोगों को बचाव और राहत मिल रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि भारत, अपने विज़न महासागर और‘फस्टर् रेस्पॉन्डर'के तौर पर अपनी स्थापित स्थिति के अनुसार आने वाले दिनों में श्रीलंका को सभी ज़रूरी मदद देना जारी रखेगा, क्योंकि श्रीलंका पुनर्वास के काम कर रहा है और प्रभावित इलाकों में रोज़ी-रोटी बहाल करने की दिशा में काम कर रहा है।
