'रेसलिंग करूं या भारत आकर भक्ति करूं?'...प्रेमानंद जी महाराज ने WWE रेसलर की दुविधा का ऐसे किया समाधान

punjabkesari.in Wednesday, Sep 13, 2023 - 01:02 PM (IST)

नेशनल डेस्क: WWE के रिंग में भारत का सिर गर्व से ऊंचा करने वाले भारतीय वीर महान उर्फ रिंकू सिंह राजपूत किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। भीमकाय शरीर वाले रिंकू सिंह की दहाड़ से रिंग में खड़े विरोधी के भी पसीने छूट जाते हैं। भारत के इस लाल ने WWE में अपनी ताकत का लोहा इस तरह मनवाया है कि आज माना जा रहा है कि वह भी द ग्रेट खली और जिंदर महल के बाद वर्ल्ड चैंपियन बनने वाले भारतीय बनेंगे। रिंकू सिंह WWE की रिंग में पूरी तरह से भारतीय वेशभूषा में नजर आते हैं। माथे पर त्रिपुंड और भुजाओं में रुद्राक्ष पहने रिंकू सिंह जब गरजते हैं तो सामने वाला पहलवान सिहर उठता है।

PunjabKesari

रिंकू सिंह का देशी लुक WWE में उन्हें सबसे अलग बनाता है। हाल ही में वीर महान वृंदावन में प्रेमानंद जी महाराज के दर्शनों को पहुंचे। वीर महान अमेरिका स्थित WWE रिंग में रेसलर हैं, वह अभी भारत आए हुए हैं और इस दौरान वे वृंदावन में प्रेमानंद जी महाराज के दर्शनों को पहुंचे। रिंकू ने प्रेमानंद महाराज से पूछा कि महाराज मैं कुछ समय से आपके सत्संग सुन रहा हूं, पिछले 5 साल से मैं अमेरिका में रेसलिंग कर रहा हूं, माता-पिता दुनिया में नहीं रहे, आप मेरे सपने में आए। अब मुझे यह समझ नहीं आ रहा कि मैं अमेरिका में रहकर रेसलिंग करूं या यहां आकर भक्ति करूं? इस पर प्रेमानंद महाराज जी ने कहा कि हमारी नजर में चाहे अमेरिका हो, भारत हो या विश्व का कोई भी हिस्सा हो, हमारे प्रभु जी की नजर में एक ही है।

PunjabKesari

महाराज जी ने कहा कि अनंत ब्रह्मांड उन्हीं का है, सारी भूमि उन्हीं की है, चाहें कहीं भी रहो, बस प्रभु जी के होकर रहो। महाराज जी ने कहा कि शरीर बल टिकाऊ नहीं है, आज है, कल नहीं रहेगा क्योंकि शरीर परिवर्तनशील है। कहीं भी रहो भगवान के होके रहो। भगवान का स्मरण करो और जब आपको लगे कि लौकिक उन्नति कुछ नहीं है तो भारत भाग आओ। महाराज जी ने कहा कि हम भी चाहेंगे कि देश का नाम आप जितना ऊपर ले जा सकें ले जाओ, आप अपने बल को बढ़ाएं, अपने भाव को बढ़ाएं, ताकि दिखाई दे कि भारत में भी वीर हैं, महान हैं, ऐसे बल को जागृत कीजिए। बता दें कि इसी साल जनवरी में रिंकू सिंह के पिता के निधन हो गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News