दहेज में बाइक न मिलने पर गर्भवती महिला को घर से निकाला, पांच लोगों पर मामला दर्ज

punjabkesari.in Thursday, Dec 19, 2024 - 09:01 PM (IST)

नेशनल डेस्क : उत्तर प्रदेश के भदोही शहर कोतवाली इलाके में दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर एक गर्भवती महिला को ससुराल से निकालने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित महिला की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस अधीक्षक मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि आठ माह की गर्भवती महिला नाजिया अंसारी की शिकायत पर उसके पति वसीम अंसारी समेत पांच लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 498ए, 323, 504, 506 और 3/4 (दहेज़ उत्पीड़न) का मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया की शहर कोतवाली इलाके के मर्यादपट्टी निवासी नाज़िया की शादी 21 अप्रैल 2024 को औराई थाना के जयरामपुर निवासी वसीम अंसारी से हुई थी।

शादी के चार दिन बाद पति, सास, ननद और नन्दोई ने दहेज़ में एक लाख रुपये और एक मोटरसाइकिल की मांग को लेकर नाज़िया को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया और सिर्फ दो महीने बाद 30 जून को गर्भवती हो चुकी नाज़िया को ससुराल से निकाल दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया सभी कोशिशों के बाद भी ससुराल वाले उसे रखने को तैयार नहीं हुए।

इस पर महिला ने 10 दिसंबर को एक भावुक पत्र लिखकर इस थाना को भेजा जिसमें उसने ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगाई। उन्होंने बताया इस संबंध में तहरीर के आधार पर नाजिया के पति समेत पांच लोगों के खिलाफ मंगलवार को मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अश्विनी कुमार त्रिपाठी ने बताया कि पीड़ित महिला के ससुराल पक्ष के सभी लोग घर में ताला लगाकर मौके से फरार हैं और उनकी तलाश की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News