युवती से मिलने गया युवक, भाइयों ने लड़की से ही कटवाया प्रेमी का गुप्तांग और फिर...
punjabkesari.in Thursday, Apr 17, 2025 - 08:30 AM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक हैरान करने वाली और अमानवीय घटना सामने आई है। यहां एक युवक अपनी महिला मित्र से मिलने पहुंचा था लेकिन वहां उसके साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसे सुनकर किसी का भी दिल दहल जाए। आरोप है कि युवती के भाइयों ने युवक को पहले बेरहमी से पीटा, फिर लड़की से ही ब्लेड के जरिए उसका गुप्तांग कटवा दिया। यह खौफनाक मामला गोरखपुर के गुलरिहा थाना क्षेत्र के सरैया बाजार गांव का है। 22 वर्षीय युवक मिथुन उसी गांव का रहने वाला है और एक युवती से पिछले दो साल से बातचीत में था। युवती मिथुन से उम्र में आठ साल बड़ी बताई जा रही है।
आधी रात को बुलावा, फिर हमला
मिथुन के पिता बसंत लाल के अनुसार, 15 अप्रैल की रात लगभग 1 बजे मिथुन खेत से लौट रहा था। तभी युवती ने उसे मिलने के लिए बुलाया। जैसे ही मिथुन लड़की के घर के पास पहुंचा, वहां पहले से मौजूद युवती के चारों भाइयों ने उसे पकड़ लिया।
पहले पीटा फिर गुप्तांग कटवाया
बसंत लाल का आरोप है कि लड़की के भाइयों ने मिथुन को जमकर पीटा। इसके बाद चारों ने मिलकर उसके हाथ-पैर पकड़ लिए और लड़की के हाथ में ब्लेड थमाकर उसका गुप्तांग कटवा दिया। यह पूरी घटना बेहद दर्दनाक और अमानवीय थी।
सड़क किनारे फेंक दिया घायल युवक
हमले के बाद मिथुन को गंभीर रूप से घायल अवस्था में सड़क किनारे फेंक दिया गया। गांव के एक युवक ने उसे देखा और परिजनों को सूचना दी। आनन-फानन में परिजन मिथुन को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने टांके लगाए लेकिन अत्यधिक खून बह जाने के कारण उसकी हालत लगातार बिगड़ती जा रही है।
डॉक्टरों ने जताई चिंता
डॉक्टरों ने कहा है कि मिथुन को गंभीर चोटें आई हैं। उसे बार-बार होश आ और जा रहा है। अत्यधिक खून बहने और गहरी कट के कारण खतरा बना हुआ है। परिवार वालों की हालत भी खराब है और वे लगातार मदद की गुहार लगा रहे हैं।
पहले से था विवाद
मिथुन के पिता का दावा है कि लड़की के घरवालों से उनका पुराना विवाद चल रहा था। यह मामला थाने तक भी पहुंचा था। उनका कहना है कि इसके बावजूद लड़की ने उनके बेटे को झूठे प्रेमजाल में फंसाया और फिर सुनियोजित तरीके से यह हमला करवाया।
लड़की पक्ष की शिकायत भी आई
वहीं दूसरी ओर लड़की के परिवार ने भी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उनका कहना है कि मिथुन रात में उनके घर में जबरदस्ती घुसा और लड़की के साथ “गलत काम” करने की कोशिश की। इसी दौरान लड़की ने आत्मरक्षा में उसका गुप्तांग काट दिया।
पुलिस ने शुरू की जांच
SP सिटी अभिनव त्यागी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच की जा रही है। दोनों पक्षों की तरफ से आरोप और शिकायतें आई हैं। पुलिस फिलहाल सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है और मेडिकल रिपोर्ट और बयान दर्ज किए जा रहे हैं।
गोरखपुर युवक पर हमला, लड़की के भाइयों ने युवक को पीटा, ब्लेड से गुप्तांग कटवाया