एक तो गर्मी की मार और उस पर से बिजली विभाग का अत्याचार, लोग परेशान

punjabkesari.in Friday, Jun 14, 2019 - 07:44 PM (IST)

कठुआ : सांझीमोड़ पावर हाउस की क्षमता बढ़ाने की मांग लोगों ने की है। इसी मांग को लेकर बार्डर यूनाइटेड फ्रंट के सदस्यों ने जिला विकास उपायुक्त विकास कुंंडल से मुलाकात की। फ्रंट के घनिश्याम शर्मा ने कहा कि सांझीमोड़ पावर हाउस से करीब 80 गांवों को बिजली जाती है जबकि पावर हाउस की क्षमता बढ़ाने की मांग को लेकर कई बार अधिकारियों से मुलाकात की जा चुकी है। इसे लेकर मंजूरी भी मिल चुकी है लेकिन कार्य नहीं किया जा रहा। ऐसे में वे मांग करते हैं कि कार्य को लगाया जाए और क्षमता बढ़ाई जाए ताकि लोगों को बिजली समस्या से पेश आने वाली परेशानियों से निजात मिल सके।

 

इसके अलावा उन्होंने शिकायत करते हुए कहा कि हीरानगर में अधिकारी राज्य नागरिकता प्रमाण पत्रों को लेकर आनाकानी करते हैं लिहाजा उन्हें भी निर्देश दिया जाए ताकि समय पर प्रमाण पत्र बन सकें। वहीं, जिला विकास उपायुक्त ने उन्हें आश्वासन दिया कि इस दिशा में उचित कदम उठाए जाएंगे। पावर हाउस को लेकर उन्होंने विभाग के उच्चाधिकारियों से बात भी की। इस मौके पर अशोक कुमार , शाम लाल, द्वारिका नाथ, देव राज आदि मौजूद रहे। 
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News