Heavy Rain Alert: 13, 14, 15, 16, 17 सितंबर तक गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना, IMD ने इन 15 राज्यों में जारी किया हाई अलर्ट
punjabkesari.in Saturday, Sep 13, 2025 - 09:14 AM (IST)

नेशनल डेस्क: पिछले कुछ दिनों से तेज धूप और गर्मी झेल रहे दिल्ली-एनसीआर के लोगों को अब राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग ने दिल्ली में 13 और 14 सितंबर को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा, पहाड़ी राज्यों में भी लगातार बारिश जारी रहने की संभावना है।
दिल्ली और आस-पास के राज्यों का हाल
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में दो दिनों की भारी बारिश के बाद भी 15 से 18 सितंबर तक आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होने की संभावना है। इस दौरान अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा, जिसमें धीरे-धीरे गिरावट आने की उम्मीद है। वहीं, पड़ोसी राज्य हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पंजाब में भी 13 से 16 सितंबर के दौरान भारी बारिश की संभावना है।
इन 15 राज्यों में भी होगी बारिश
पूर्वोत्तर भारत: 13 से 18 सितंबर के बीच अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश हो सकती है।
दक्षिण भारत: कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और रायलसीमा में 13 से 18 सितंबर तक भारी बारिश की संभावना है। वहीं, तमिलनाडु में 13, 16 और 17 सितंबर को गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।
मध्य और पश्चिम भारत: 13 और 14 सितंबर को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और अंडमान-निकोबार में भारी बारिश का अनुमान है। कोंकण, गोवा और गुजरात में भी 13 से 18 सितंबर के दौरान भारी बारिश हो सकती है।
पहाड़ों पर आसमानी आफत जारी
पहाड़ी राज्यों में लगातार हो रही बारिश का सिलसिला अभी थमता नहीं दिख रहा। मौसम विभाग ने उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। भारी बारिश के कारण भूस्खलन और बादल फटने जैसी घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
13 से 15 सितंबर के दौरान मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में कुछ स्थानों पर बारिश पड़ने की संभावना है। 13 से 18 सितंबर के दौरान कोंकण और गोवा, गुजरात क्षेत्र में भारी बारिश होने की संभावना है। 13 और 14 सितंबर को हिमाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना है। 13 से 16 सितंबर के दौरान हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पंजाब में फिर से भारी बारिश की संभावना है।