नशे में धुत पुलिसवालों का वीडियाे VIRAL, गाने की धुन पर थिरकते नजर आए!

punjabkesari.in Thursday, Mar 16, 2017 - 05:33 PM (IST)

इंदाैरः मध्य प्रदेश के ग्वालियर में होली के मौके पर शराब पीकर हुड़दंग करने वाले 15 पुलिसकर्मियों को एसपी डॉ. आशीष ने निलंबित कर दिया है। निलंबित पुलिसकर्मियों में 2 सहायक उप निरीक्षक और 13 कांस्टेबल शामिल हैं। मध्य प्रदेश के अन्य हिस्सों की तरह ग्वालियर में भी पुलिस बल ने साेमवार काे हाेली के दिन ड्यूटी देने करने के बाद मंगलवार को होली मनाई। लेकिन सोशल मीडिया पर बुधवार को एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें पुरानी छावनी थाने के परिसर में कुछ पुलिस वाले हुड़दंग करते नजर आए।
 


इतना ही नहीं कुछ के हाथ में तो शराब की बोतल तक दिख रही है। गाने की धुन पर पुलिस वाले जमकर थिरकते नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही वायरल वीडियो में पुरानी छावनी थाने का बोर्ड भी साफ दिख रहा है। कई जवान पुलिस वर्दी में तो कुछ सादे कपड़ों में थे। एक पुलिसवाला बियर की बोतल दुसरे पुलिस वाले को मुंह में डाल रहा है, जबकि नशे में धूत दूसरा पुलिसवाला कह रहा है कि होली का त्योहार है हम ड्यूटी भी करेगें और अपना त्योहार भी बनाएगें। फिलहाल वीडियो की जांच की जा रही है।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News