सबरीमाला दर्शन के दौरान दुखद घटना: लाइन में लगी महिला चक्कर खाकर गिरी, हुई मौत
punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 10:35 PM (IST)
नेशनल डेस्कः केरल के पत्तनमथिट्ठा जिले के सबरीमाला में स्थित भगवान अयप्पा मंदिर में दर्शन के लिए कतार में प्रतीक्षा करते समय 58 वर्षीय एक महिला बेहोश हो गई और फिर उसकी मृत्यु हो गई। जिला प्रशासन के सूत्रों ने यह जानकारी दी।
त्रावणकोर देवस्वओम बोर्ड (टीडीबी) के अध्यक्ष के. जयकुमार ने पत्रकारों को बताया कि टीडीबी के खर्च पर एम्बुलेंस के जरिए महिला का शव उसके पैतृक स्थान भेजा जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि मृतक महिला कोझिकोड जिले के कोयिलैंडी की रहने वाली थी।
इस बीच, पुलिस ने बताया कि कर्नाटक से बच्चों समेत लगभग 33 तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस सबरीमाला जाते समय कोट्टायम जिले के एरुमेली के पास पलट गई। उन्होंने बताया कि तीन यात्रियों को मामूली खरोंच आईं और उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना उस समय हुई जब चालक ढलान पर दाईं ओर से एक अन्य वाहन को ओवरटेक कर रहा था।
