पुलिस ने जयललिता के स्वास्थ्य के बारे में अफवाह फैलाने वाले दो और लोगों को किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Oct 13, 2016 - 07:05 PM (IST)

चेन्नई: तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता के स्वास्थ्य के बारे में सोशल नेटवर्किंग साइटों पर कथित तौर पर अफवाह फैलाने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यहां एक अस्पताल में उपचार करा रहीं जयललिता के स्वास्थ्य के बारे में अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के प्रति चेतावनी दे रखी है और अब तक 43 मामले दर्ज किये जा चुके हैं। 

इस तरह की अफवाह फैलाने के आरोप में दो लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि तूतीकोरीन के आेट्टापिडारम तालुक के बैंक कर्मचारी 28 वर्षीय मणि सेल्वम और पम्मल, चेन्नई के 42 वर्षीय बाला सुंदरम को केंद्रीय अपराध शाखा पुलिस ने गिरफ्तार किया। जयललिता के 22 सितंबर को अपोलो अस्पताल में भर्ती होने के बाद उनके स्वास्थ्य को लेकर फेसबुक और व्हाट्सएप्प सहित नेटवर्किंग साइटों पर अफवाहें फैलायी जा रही हैं।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News